महिला-पुरुषों की गैंग हिरासत में, पूछताछ जारी
उज्जैन, अग्निपथ। नागपंचमी के साथ बाबा महाकाल की सवारी के दौरान दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ बदमाशों ने वारदातों को अंजाम दिया। भीड़ के बीच सार्दी वदी में तैनात क्राइम और सायबर की टीम ने महिला-पुरूषों की गैंग को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
सोमवार को नागपंचमी के साथ महाकाल की सातवीं सवारी होने पर शहर में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। महाकाल मंदिर के आसपास दिनभर भीड़ में श्रद्धालुओं के पर्स मोबाइल गायब होते रहे। शाम को सवारी मार्ग पर भी भीड़ के बीच बदमाश पहुंचे और दर्जनों श्रद्धालुओं की जेब पर हाथ साफ किया। बदमाशों की धरपकड़ के लिये सादी वर्दी में क्राइम और सायबर सेल के पुलिसकर्मी तैनात थे, जिन्होने भीड़ के बीच से 6 से 7 महिला और 8 से 10 पुरूषों को वारदात के संदेह में पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि कुछ के पास से मोबाइल पर्स भी बरामद किये गये है। सवारी मार्ग पर कुछ श्रद्धालुओं के पर्स मोबाइल पुलिसकर्मियों ने वापस लौटा दिये। जिन श्रद्धालुओं के पर्स-मोबाइल नहीं मिले है, उनके संबंध में पकड़ाई महिला-पुरूषों की गैंग से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि हिरासत में आई गैंग के कुछ सदस्य बाहरी है और कुछ स्थानीय है। जिनके अपराधिक रिकार्ड भी होना सामने आये है।
रविवार रात से श्रद्धालुओं के साथ वारदात होना शुरू हो गई थी। 20 से 25 श्रद्धालुओं ने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत भी की। अधिकांश श्रद्धालु भीड़ के चलते और थाने तक नहीं पहुंच पाने के चलते अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पाए है। महाकाल मंदिर परिसर में भी कुछ श्रद्धालुओं के साथ जेबकटी की वारदाते सामने आई है। जिन्होने अपनी शिकायत मंदिर चौकी पर दर्ज कराई है।