आदिवासी महिला से दुव्र्यवहार के मामले में कांग्रेस नेता बोस ने किया थाने का घेराव

महिदपुर रोड, अग्निपथ। ग्राम पेटलावद में 19 जून शनिवार रात्रि आदिवासी महिला के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये अत्याचार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दिनेश जैन बोस द्वारा सैकड़ों लोगों को साथ में लेकर नगर के थाने का घेराव कर दोषी पुलिस कार्य वाही की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।

पेटलावद गांव में एक आदिवासी परिवार निवास करता है जहाँ किसी वारंट को लेकर महिदपुर रोड थाने से पुलिस 19 अगस्त शनिवार की देर रात्रि को चार पांच जवान उस परिवार के यहां पहुंचे तथा बिना कोई जानकारी दिये वहां मौजूद महिलाओं एवं परिवार सदस्यों से दुव्र्यवहार करने लगे।

परिजनों के अनुसार संबंधित पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता दिनेश जैन बोस के पास पहुंची तो उन्होंने 21 अगस्त सोमवार को महिदपुर रोड थाने का घेराव कर दिया पोस्ट ऑफिस चौराहे से पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के साथ सैकड़ों लोग पीडि़त परिवार के पक्ष में उतर आये कांग्रेस नेता बोस ने कहा एक और भाजपा सरकार लाड़ली बहिना की नौटंकी कर रही है और दूसरी और महिलाओं के साथ पुलिस अत्याचार कर रही है। यह भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है।

राज्यपाल को दिए ज्ञापन में मांग की है कि दोषी पुलिस कर्मियों पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें निलंबित करने पीडि़त परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाये।

राज्यपाल के नाम ज्ञापन का वाचन खाचरौद जनपद उपाध्यक्ष देवीलाल चंद्रवंशी ने किया। इस दौरान कुलदीप सिंह जलोदिया जागीर, डॉक्टर भगवान सिंह, ऋतुराज सिंह, कुशाल सिंह, जितेंद्र सिंह, हिम्मतलाल आदि उपस्थित थे।

Next Post

दर्जनों श्रद्धालुओं की जेब से बदमाशों ने चोरी किये पर्स-मोबाइल

Mon Aug 21 , 2023
महिला-पुरुषों की गैंग हिरासत में, पूछताछ जारी उज्जैन, अग्निपथ। नागपंचमी के साथ बाबा महाकाल की सवारी के दौरान दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ बदमाशों ने वारदातों को अंजाम दिया। भीड़ के बीच सार्दी वदी में तैनात क्राइम और सायबर की टीम ने महिला-पुरूषों की गैंग को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की […]