कृषक के साथी ने रचा था 19 लाख की लूट का षडयंत्र

36 घंटे में हुआ खुलासा, 2 आरोपियों की तलाश

उज्जैन, अग्निपथ। भाटपचलाना में 2 दिन पहले हुई 19 लाख की लूट का 36 घंटे बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया। कृषक के साथी ने ही षडयंत्र रचा था और 2 साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। कृषक के साथी को हिरासत में लेकर पुलिस वारदात करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि 20 अगस्त को भाटपचलाना थाना क्षेत्र में कृषक रामचंद्र पिता शोभाराम मदारिया (75) निवासी ग्राम राजोद हाल मुकाम गणेश कालोनी खाचरौद और उसके साथी नानालाल पिता गेंदालाल के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने 19 ला ा रूपयों से भरा बेग लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ वारदात स्थल के आसपास मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया।

जिसके आधार पर कृषक रामचंद्र के साथी नानालाल पर संदेह होना सामने आया। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। नानालाल ने अपने 2 साथी दशरथ धाकड़ और कैलाश धाकड़ निवासी उपलई थाना जावरा के साथ मिलकर लूट का षडयंत्र रच वारदात को अंजाम दिया था। एएसपी के अनुसार षडयंत्रकारी को हिरासत में गिर तार कर लिया गया है। रूपयों से भरा बेग लेकर भागे दोनों आरोपियों की तलाश में एक टीम जावरा रवाना की गई है। जल्द दोनों को गिर तार किया जाएगा।

रतलाम से उधारी लेकर लौट रहा था रामचंद्र

पुलिस के अनुसार वृद्ध रामचंद्र ने कुछ समय पहले रतलाम में एक व्यक्ति को रूपये उधार दिये थे। जिसे लेने के लिये वह नानालाल के साथ रतलाम गया था, उसने पहले ही नानालाल का रूपये लेकर आने की बात बता दी थी। जिसके चलते नानालाल ने लूट का षडयंत्र रच लिया। दोनों रतलाम से रूपये लेकर रामचंद्र के दमाद भरतलाल पिता नाबुलाल धाकड निवासी ग्राम बडगाँवा के यहां देने जा रहे थे। उसी दौरान नाना ने अपने दोनों साथियों से वारदात को अंजाम दिलवा दिया। नानालाल ने कबूल किया कि लूट के बाद पैसे आधे-आधे बांटना तय हुआ था।

इनकी रही भूमिका

एएसपी भार्गव ने बताया कि 36 घंटे में मामले का खुलासा करने में एसआई अशोक कुमार बैरागी, एस.एस. चौधरी, एएसआई सुरेश सोनगरा, सायबर सेल प्रभारी प्रतिक यादव, प्रधान आरक्षक रामनारायण चौहान, आरक्षक नारायण सरा, नवीन जादम, दीपक, राजेश, सैनिक अजयपाल सिंह की भूमिका रही।

Next Post

डेढ़ लाख के लेन-देन में तीन लोगों ने मिलकर की थी हत्या

Tue Aug 22 , 2023
बोरे में बंद मिली लाश का खुलासा, तलवार बरामद उज्जैन, अग्निपथ। बोरे में बंद मिली लाश के मामले में मंगलवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। डेढ़ लाख रूपयों के विवाद में तीनों ने तलवार से हत्या करने के बाद लाश को बोरे […]