बाइक सवार दो बदमाशों ने खींची महिला के गले से चेन

chain snatching

वारदात के बाद कैमरे में दिखे, पहचान के प्रयास

उज्जैन, अग्निपथ। बाइक सवार 2 बदमाशों ने मंगलवार दोपहर महिला के गले से सोने की चेन खींचने की वारदात को अंजाम दे दिया। महिला ने शोर मचाया, लोग कुछ समझ पाते बदमाश भागने में कामयाब हो चुके थे। वारदात के बाद बदमाश सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिये हैं।

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की आयकर कालोनी में दोपहर 12.45 बजे के लगभग रश्मि पति विशाल यादव (35) निवासी ऋषिनगर एक्सटेंशन अपने बच्चे की स्कूली बस के इंतजार में खड़ी थी। उसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश आये और रश्मि यादव के लगे से सोने की चेन झपटकर भाग निकले। दोपहर का समय होने पर कालोनी में लोगों की संख्या काफी कम थी, रश्मि ने वारदात के बाद शोर मचाया, लोग आवाज सुनकर आते उससे पहले बदमाश बाइक पर सवार होने के चलते तेजी से इंदौर रोड की ओर भाग निकले।

चेन स्नेचिंग की वारदात का पता चलते ही नानाखेड़ा थाना से एसआई वेदप्रकाश साहू टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। बदमाशों की घेराबंदी का पाइंट भी जारी किया गया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। चेन तीन तोला वजनी बताई गई है, जिसमें 2 लाकेट लगे हुए थे।

क्षेत्र में लगे कैमरों के दिखे बदमाश

पुलिस ने वारदात के बाद बदमाशों का सुराग लगाने के लिये क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें दोनों बदमाश बिना नम्बर की बाइक पर भागते हुए दिखाई दिये है। बदमाश 28 से 30 वर्ष के लगभग होना सामने आ रहे है। आशंका जताई जा रही है कि दोनो बाहरी हो सकते हैं। पुलिस बदमाशों के भागने वाले मार्गों के फुटेज भी देख रही है, ताकि उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके।

भिंड के युवकों ने झपटी थी चेन

कुछ दिनों पहले नागझिरी थाना क्षेत्र में वृद्धा के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात होना सामने आई थी। पुलिस को फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग मिला था। बाइक पर सवार तीन बदमाश देवास पासिंग बाइक पर सवार होकर आये थे। पुलिस ने देवास पहुंचकर भिंड के रहने वाले बदमाशों का गिरफ्तार किया था। जो देवास में रहने वाले दोस्त की बाइक मांगकर महाकाल दर्शन करने का बोलकर आये थे और वारदात कर भाग निकले थे।

Next Post

अनाज तिलहन संघ चुनाव: पांच सदस्यीय कमेटी ने निकाले प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के फैक्ट

Tue Aug 22 , 2023
तीन दिन बाद फिर से समिति के सदस्य मंडी में बैठकर करेंगे फैसला उज्जैन, अग्निपथ। अनाज तिलहन संघ के चुनाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएं, इसको लेकर मंगलवार को पांच सदस्यीय टीम ने मंथन किया और संगठन के पदाधिकारियों से उनकी राय भी पूछी। बैठक में समिति के […]