20 दिन पूर्व कियोस्क संचालक से लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार

दोस्त ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, 3.75 लाख रुपए जब्त

धार, अग्निपथ। जिले के मनावर में कियोस्क संचालक से 20 दिन पहले हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों की पहचान की है। इनमें 4 गिरफ्तार कर लिए गए है। एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख 75 हजार रुपए नकदी बरामद की है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि फरियादी का दोस्त ही लूट का मास्टरमाइंड है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर के साथ थाना प्रभारी मनावर कमलेश सिंगार की गठित टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कियोस्क संचालक प्रकार अग्रवाल के मित्र गजेंद्र कटारे से सख्ती से पूछताछ की। जिसमें जानकारी मिली कि अग्रवाल से अच्छी मित्रता होने के कारण गजेंद्र को नकदी कलेक्शन की सारी जानकारी थी।

इसलिए गजेंद्र ने अपने साथी विनोद मसानिया व सुनील मसानिया के साथ मिलकर टांडा के ग्राम धावड़दा के बदमाश दयाराम व खेड़ली हनुमान के समरसिंह उर्फ समरिया के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और 4 लाख रुपए की लूट की। घटना के बाद साइबर सेल धार व मुखबिर की सूचना की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार किया। साथ ही 3 लाख 75 हजार रुपए नकदी बरामद की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गजेंद्र कटारे, सुनील मसानिया, समरसिंह निंगवाल व दयाराम सिंगार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि विनोद मसानिया फरार है।

यह है मामला

2 अगस्त को फरियादी प्रकाश पिता रामगोपाल अग्रवाल निवासी मनावर कियोस्क बैंक की अपनी सहकर्मी किरण के साथ अपनी स्कूटी से बैंक लेन-देन के 4 लाख रुपए बैग में रखकर घर जा रहा था। रात करीब 9 बजे मंदिर के पास कच्चे रोड पर अज्ञात 2 बदमाश बाइक से आए व अग्रवाल की स्कूटी गिराकर रुपए से भरा बैग छिनकर भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

ये हुए गिरफ्तार

गजेन्द्र पिता दिनेश कटारे निवासी धार रोड मनावर, सुनील पिता शंकर मसानिया निवासी भिलटपुरा, समरसिंह पिता पोसलिया निंगवाल निवासी खेडली हनुमान थाना टाण्डा, दयाराम पिता सेकडिया सिंगार निवासी धावडदा थाना टाण्डा जिला को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी विनोद पिता मांगीलाल मसानिया निवासी खुमानपुरा देवला थाना मनावर जिला धार फरार है।

Next Post

धार जेल व ट्रेचिंग ग्राउंड के आसपास दिखा तेंदुआ

Tue Aug 22 , 2023
मालीवाड़ा में किसान डर के साए में कर रहे काम धार, अग्निपथ। शहर के आसपास के इलाकों में तेंदुए के मूवमेंट बना हुआ है। तेंदुए के मूवमेंट से आसपास के किसानों डर का माहौल देखने को मिल रहा है। सोमवार को किसानों ने तेंदुए को ट्रेचिंग ग्राउंड और जेल के […]