तीन दिन बाद फिर से समिति के सदस्य मंडी में बैठकर करेंगे फैसला
उज्जैन, अग्निपथ। अनाज तिलहन संघ के चुनाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएं, इसको लेकर मंगलवार को पांच सदस्यीय टीम ने मंथन किया और संगठन के पदाधिकारियों से उनकी राय भी पूछी। बैठक में समिति के अध्यक्ष मुकुल खंडेलवाल ने अध्यक्षता की।
बैठक के संबंध में समिति अध्यक्ष मुकुल खंडेलवाल ने बताया कि साधारण सभा में जो फैसला हुआ था। उसके बाद पांच सदस्यीय कमेटी के सदस्य चुनाव कराने की पद्धति को लेकर विचार-विमर्श के लिए अनाज तिलहन संघ के कार्यालय में बैठे। समिति के सदस्य समरेश अग्रवाल, निमेष अग्रवाल, शैलेंद्र बुंदेला के अलावा अनाज तिलहन संघ के सदस्य अनिल गर्ग, शालभद्र जैन, अनिल शेखावत, मनीष जैन गावड़ी, अभिषेक जैन, राजेंद्र राठौर, उमेश जैन आदि ने समिति के सामने अपने विचार व्यक्त किए।
खंडेलवाल का कहना है कि कुछ सदस्य प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराना चाहते हैं तो कुछ अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराना चाहते हैं। इसके लिए अब फैक्ट निकाले गए हैं। संगठन की पुरानी और नई प्रोसिडिंग, ठहराव, प्रस्ताव निकालकर चर्चा की गई है। इसके आधार पर वकील से कानूनी राय ली जाएगी। आगामी शुक्रवार तक इसके संबंध में सारी स्थिति साफ हो जाएगी।