हरिफाटक ब्रिज पर चलती कार में लगी भीषण आग

इंदौर का परिवार था सवार, टली बड़ी जनहानि

उज्जैन, अग्निपथ। हरिफाटक ब्रिज पर बुधवार सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाया जाता उससे पहले कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार में इंदौर का परिवार सवार था, जो सही समय बाहर आ गया था।

इंदौर के रहने वाले सुनील यादव तडक़े परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने के लिये कार में सवार होकर उज्जैन आ रहे थे। हरिफाटक ब्रिज से मंदिर की ओर जाते समय अचानक कार में धुआं निकलने लगा। दुर्गंध आने पर उन्होने ब्रिज पर ही कार को रोक दिया और परिवार बाहर निकला, तभी अचानक कार के सामने बोनट से आग की लपटे निकलने लगी।

परिवार कुछ समझ पाता उससे पहले पूरी कार लपटो से घिर गई। जलती कार को देख ब्रिज से गुजरने वालों में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के प्रयास शुरू किये गये और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। लेकिन लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

चलती कार में आग लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान सुनील ने बताया कि 2 साल पहले कार सैकेंड हैंड खरीदी थी। वह दिल्ली से आये रिश्तेदारों को महाकाल दर्शन कराने के लिये आ रहे थे।

Next Post

आज से अनाज मंडी में व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

Wed Aug 23 , 2023
दोपहर में मंडी कमेटी के डीएस ने व्यापारियों से की थी चर्चा उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन कृषि उपज मंडी के अनाज तिलहन संघ के व्यापारियों ने लीज नवीनीकरण को लेकर हड़ताल का आव्हान किया है। आज से हड़ताल शुरू हो जाएगी। व्यापारियों और मंडी कमेटी के उप संचालक के बीच समझौता […]