महाकाल लोक में युवती ने सुरक्षाकर्मी को मारा चांटा

हंगामा कर फैलाई अराजकता, प्रकरण दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल लोक में बुधवार सुबह युवती ने हंगामा करते हुए अराजकता फैलाई और सुरक्षाकर्मी को चांटा मार दिया। सुरक्षा में मौजूद महिला सुरक्षाकर्मियों ने युवती को काबू में किया। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि लखनऊ से आई जाह्नवी पांडे (26) सुबह 6 बजे महाकाल लोक पहुंची थी। कुछ देर घूमने के बाद वहां खड़े सुरक्षाकर्मी अंकित पाठक से अभद्रता करते कहा कि यहां पार्किंग में गाड़ी क्यो खड़ी की है। अंकित कुछ समझ नहीं पाया और उसने युवती से पूछा आप कौन है।

युवती भडक़ गई, उसने मौके पर पहुंचे सुरक्षा कंपनी के सुपरवाइजर आकाश करय्या को चांटा मार दिया। इस दौरान अन्य सुरक्षाकर्मी भी एकत्रित हो गये। युवती कंट्रोलरूम तक जा पहुंची और धमकाने लगी कि जानते नहीं हो मैं कौन हूं। महिला सुरक्षाकर्मी और कंट्रोलरूम ऑपरेटर पूजा गोयल ने युवती को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी बहस करने लगी।

बमुश्किल युवती पर काबू पाया गया और मामले की सूचना पुलिस तक पहुंचाई। महिला सुरक्षाकर्मियों की मदद से युवती का थाने लाया गया। जहां नाम पता पूछने के बाद कंट्रोल रूम ऑपरेटर पूजा गोयल की शिकायत पर धारा 323, 506 का प्रकरण दर्ज करते प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि युवती का दिमागी संतुलन ठीक नजर नहीं आ रहा था, उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। युवती अकेली आई थी, वहीं युवती को आगे से मंदिर क्षेत्र में अजराकता फैलाने या विवाद करने पर सख्ती कार्रवाई की चेतावनी देकर रिहा किया गया है।

Next Post

लूट की योजना बना रहे 5 इनामी बदमाश गिरफ्तार

Wed Aug 23 , 2023
अवैध कट्टे व धारदार हथियार जब्त सरदारपुर, अग्निपथ। अवैध देसी कट्टे व फालिया के साथ लूट की योजना बनाते हुए 5 इनामी बदमाश को टांडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से अवैध कट्टे और धारदार हथियार जब्त किए गए हैं। टांडा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गुलाबसिंह भयडिया को […]