मोटर बाइंडिंग दुकान में चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा

धार, अग्निपथ। कुक्षी पुलिस ने मोटर बाइंडिंग दुकान में चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग के 3 सदस्यों के अलावा चोरी की केबल खरीदने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 800 फीट की केबल और कटर जप्त किया है।

कुक्षी के तलावडी रोड निवासी मेेेेहुल पिता मनसुख की मोटर बाइंडिंग की दुकान में 19-20 अगस्त को की रात छत का पतरा काटकर बदमाश मोटर 800 फीट लंबा केबल वायर चुरा ले गए। जांच के दौरान थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव को मुखबिर से सूचना मिली की घटना में कुक्षी के कोला मोहल्ले के कुछ युवक शामिल हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने विजय उर्फ टिण्डा, राहुल कोदर और शेखर बामनिया तलाश की गई जो घर पर नही मिले है और 2 से 3 दिनों से क्षेत्र से फरार है।

पुलिस को सूचना इन युवकों के दाहोद और आलीराजपुर में देखे जाने की जानकारी मिली। पुलिस टीमें तीनों को वहां से पकडक़र थाने लेकर आई व सख्ती से पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने मोटर बाइंडिंग की दुकान से चोरी करना कबूल लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की कुछ केबल को घर की छत पर और बाकी केबल क्षेत्र के व्यापारी को बेचा था। पुलिस ने विजय उर्फ टिण्डा पिता पांगलिया बामनिया, राहुल पिता मुन्ना उर्फ राजु कोदर, शेखर पिता जग्गु बामनिया सभी निवासी कोली मोहल्ला के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी शंकरलाल पिता मंगाजी पाटीदार को गिरफ्तार किया है।

व्यापारी को भी बनाया आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की केबल के व्यापारी शंकरलाल पाटीदार की दुकान में जाकर बेचा था। पुलिस ने व्यापारी से भी केबल जप्त कर चोरी का सामान खरीदने के मामले में धारा 411 भादिव में प्रकरण दर्ज कर आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार किया है।

इस टीम को मिलेगा पुरस्कार

कार्रवाई में कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव, उप निरीक्षक संतोष पाटीदार, उप निरीक्षक विजय वास्कले, प्रधान आरक्षक प्रमोद डागा, आरक्षक प्रदीप डावर का विशेष योगदान रहा। कुक्षी पुलिस की कार्रवाई से एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Next Post

रूनिजा आदिवासी बालक आश्रम में अव्यवस्था पर एसडीएम ने जताई नाराजगी

Wed Aug 23 , 2023
बडऩगर, अग्निपथ। अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया द्वारा बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खरसौदकलां का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं मतदान केंद्रो का भी निरीक्षण किया। इसी दौरान रूनिजा में छात्रावास का निरीक्षण कर सफाई व अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। एसडीएम को निरीक्षण के दौरान आदिवासी बालक आश्रम छात्रावास […]