अवैध कट्टे व धारदार हथियार जब्त
सरदारपुर, अग्निपथ। अवैध देसी कट्टे व फालिया के साथ लूट की योजना बनाते हुए 5 इनामी बदमाश को टांडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से अवैध कट्टे और धारदार हथियार जब्त किए गए हैं।
टांडा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गुलाबसिंह भयडिया को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि राजगढ़ टांडा मार्ग पर ताराघाटी में तालाब वाले रोड के पास जंगल में 5 बदमाश देशी कट्टे, फालिये, ल_ लेकर बैठकर शराब पी रहे है और राजगढ-टाण्डा रोड़ ताराघाटी घाट पर आने जाने वाली बसों व कारो को रोककर लूटने की योजना बना रहे है। मुखबीर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया तथा थाने पर उपस्थित फोर्स एवं समीपस्थ पुलिस चोकी रिंगनोद चौकी प्रभारी उनि जगदीशचन्द्र निनामा को जानकारी दी और फोर्स लेकर ताराघाटी पहुंचने को कहा।
निनामा फोर्स के साथ ताराघाटी आने पर जंगल में बैठकर लूट की योजना बना रहे बदमाशों को दोनों टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा। कार्रवाई के दौरान बदमाश दीपक उर्फ दीपू पिता रमेश भील निवासी तरसिंगा के कब्जे से एक 12 बोर देसी कट्टा व दो जिन्दा 12 बोर के कारतुस, महेश पिता रेतु भील निवासी कालीदेवी के कब्जे से एक 12 बोर का देसी कट्टा व एक 12 बोर जिन्दा कारतूस, दिवान उर्फ कन्कुर पिता लिमसिह भील निवासी बडकच्छ के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार फालिया, रितेश उर्फ रिकेश पिता भुवान भील निवासी बडी कदवाल थाना बोरी जिला अलिराजपुर के कब्जे से धारदार फालिया व नानकिया उर्फ नानका पिता सरदार भील निवासी जामला थाना बाग से एक बांस का ल_ व चोरी की तीन मोटरसायकल जब्त किये गये हैं।