सडक़ निर्माण में लगे मजदूर पर गिरा ब्लॉक, अस्पताल में मौत

उज्जैन, अग्निपथ। निर्माणाधीन मार्ग पर ट्रक से ब्लॉक उतारते समय मजूदर दब गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की। चिंतामण थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

चिंतामण थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि थाना क्षेत्र से देवास-बदनावर बायपास फोरलेन मार्ग बनाया जा रहा है। जिसका कार्य तेजगति से चल रहा है। दोपहर में मार्ग पर लगने वाले सीमेंट से बने ब्लॉक का ट्रक आया था। जिसे खाली करते समय बड़ा ब्लॉक मजूदर दशरथ पिता मदनलाल (28) निवासी ग्राम हरनावदा पर आ गिरा। जिसके नीचे दबने से वह गंभीर घायल हो गया था।

फोरलेन मार्ग पर काम करने वाले मजूदर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर जांच शुरू कर पोस्टमार्टम कराया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार मार्ग निर्माण में 2 से 3 क पनी के ठेकेदार काम कर रहे है। मृतक मजूदर किस ठेकेदार के अंतर्गत काम कर रहा था, इसका पता मजदूरों के बयान दर्ज करने पर सामने आ पायेगा। अगर लापरवाही सामने आई तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा। फिलहाल शव परिजनों को सौंपा गया। जिसे पैतृक गांव हरनावदा इंगोरिया ले जाया गया है।

रात को सोने गया युवक सुबह मृत मिला

उज्जैन, अग्निपथ। रात में खाना खाने के बाद कमरे से सोने गया युवक सुबह मृत अवस्था में मिला। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर मामला संदिग्ध होने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
आगर रोड संपतनगर में रहने वाला सोहन पिता सुरेश सिंह (18) मजदूरी करता था। बुधवार रात 8 बजे घर पहुंचा था और खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था।

गुरूवार सुबह जब वह देर तक नहीं जागा तो भाई भूपेन्द्र उसे जगाने के लिये पहुंचा। सोहन बेसुध हालत में पलंग के नीचे पड़ा था। जिसे जगाने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं उठा, परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी लगने पर चिमनगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और संदिग्ध मौत होने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई है। वहीं पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

 

Next Post

मुस्कान योजना की टीम रवाना: चरक अस्पताल को 90 प्रतिशत से अधिक अंक की उम्मीद

Thu Aug 24 , 2023
बच्चों के परिजनों से फीडबैक लिया, स्टाफ से भी किये सवाल जवाब उज्जैन, अग्निपथ। केन्द्र की दो सदस्यीय मुस्कान योजना की टीम ने अपने दो दिवसीय दौरे में चरक अस्पताल में बच्चों से संबंधित हर बात का फीड बैक लिया। यहां तक कि उन्होंने यहां पर भर्ती मरीजों से भी […]