कोविड के बाद अब फिर से माधव नगर अस्पताल में एमएलसी शुरू

डॉक्टर्स की कमी के चलते फिलहाल ऑन कॉल बुलाया जा रहा

उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल में अभी तक शहर के मरीजों को एमएलसी (मेडिकल लीगल केस)की जा रही थी। डॉक्टर्स द्वारा कानून के मुताबिक मरीज का इलाज कर उसकी बीमारी से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। अब गुरुवार से माधव नगर अस्पताल में भी एमएलसी शुरू कर दी गई है।

माधव नगर अस्पताल को कोविड के दौरान पूरी तरह से कोविड अस्पताल बना दिया गया था, जिसके चलते एमएलसी रोक दी गई थी और सभी मरीजों को जिला अस्पताल रैफर किया जा रहा था। गुरुवार से एमएलसी शुरू होने से जहां पुलिस को सहूलियत मिलेगी वहीं मरीज को भी उसी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो जायेगी।

हालांकि डॉक्टर्स की कमी से अस्पताल जूझ रहा है, लेकिन फिर भी वहां पर मौजूद डॉ. विक्रम रघुवंशी और डॉ. एसएस दबोरिया को एमएलसी देखने के लिये अधिकृत किया है। डॉक्टर्स को एमएलसी आने पर ऑन कॉल बुलाया जायेगा।

पुलिस को भी होगी सहूलियत

उज्जैन शहर में कहीं पर भी एमएलसी होने पर मरीज को पुलिस जिला अस्पताल लेकर ही पहुंचती है। यहां पर एमएलसी अधिक होने पर अक्सर डॉक्टर्स और पुलिस के बीच विवाद की स्थिति बनती है। हाल ही में पंवासा थाने के द्वारा एसपी को जिला अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा एमएलसी नहीं करने को लेकर शिकायत भी की गई थी।

हालांकि सिविल सर्जन ने बाद में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स को एमएलसी करने की हिदायत दी थी। अब माधव नगर अस्पताल में एमएलसी शुरू होने से चिमनगंज, पंवासा और माधव नगर अस्पताल की एमएलसी यहां पर पहुंचेगी।

डॉक्टर्स की कमी…

जिला अस्पताल में तो ठीक, माधव नगर अस्पताल में डॉक्टर्स की बेहद कमी बनी हुई है। इतना ही नहीं नर्सिंग स्टाफ भी यहां पर कम है। सिविल सर्जन से रोगी कल्याण समिति सदस्य कई बार आधा दर्जन नर्सों को यहां पर पदस्थ करने की मांग की चुके हैं। यहां पर हाल ही में निर्मित एचडीयू और पीआईसीयू संचालित करने के लिये भी स्टाफ की जरूरत है। इनके अभाव में अभी तक इन दोनों वार्डों को लोकार्पण होने के बावजूद शुरू नहीं किया जा सका है।

गुरुवार से माधव नगर अस्पताल में एमएलसी शुरू कर दी गई है।

– डॉ. एचपी सोनानिया, प्रभारी माधव नगर अस्पताल

Next Post

सडक़ निर्माण में लगे मजदूर पर गिरा ब्लॉक, अस्पताल में मौत

Thu Aug 24 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। निर्माणाधीन मार्ग पर ट्रक से ब्लॉक उतारते समय मजूदर दब गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की। चिंतामण थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है। चिंतामण थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि थाना क्षेत्र से देवास-बदनावर बायपास फोरलेन मार्ग […]