शालेय अंडर -19 कबड्डी स्पर्धा के बालक वर्ग में शाजापुर, बालिका में देवास विजेता

रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। शा.उ.मा. विद्यालय रुनीजा द्वारा चामुंडा धाम गजनी खेड़ी मेंं मन्दिर परिसर पर सम्भागीय अंडर 19 , बालक , बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुनील यादव जनपद सदस्य, मोहन चौधरी मंदिर समिति अध्यक्ष, सत्यनारायण चावड़ा पूर्व उपसरपंच, राजेंद्र मिश्रा पूर्व सरपंच, बाबूलाल मकवाना प्राचार्य रुनीजा, अनिल निकम पीटीआई संघ अध्यक्ष, मोतीलाल डागरे, राजेंद्र भाबोर ने माता चामुण्डा का पूजन कर किया।

अतिथि का स्वागत भरत खटोलिया, नंदकिशोर धाकड़ ब्लॉक समन्वयक खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। खेल व्यायाम शिक्षक संघ द्वारा रुनीजा विद्यालय के व्यायाम निर्देशक दुर्लभराम खटोलिया का साफा बांधकर सम्मान किया गया!।

प्रतियोगिता में मुकेश राठौड़ बीईओ बडऩगर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। संभागीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के 7 जिलों की बालक बालिका की 14 टीमों ने भाग लिया जिसमें बालक वर्ग में प्रथम शाजापुर, द्वितीय रतलाम, तृतीय उज्जैन की टीम रही।

इसी प्रकार से बालिका वर्ग में प्रथम देवास , द्वितीय मंदसौर और तृतीय स्थान पर शाजापुर जिला रहा। उक्त प्रतियोगिता में 175 से अधिक बालक और बालिका खिलाड़ी और 45 कोच मैनेजर शिक्षकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रकाश राठौड़, लियाकत अली, उमेश देथलिया, गोपाल प्रजापत, अर्जुन चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जेपी यादव ब्लॉक खेल अधिकारी बडऩगर तथा आभार नंदकिशोर धाकड़ ब्लॉक समन्वयक खेल और युवा कल्याण विभाग ने व्यक्त किया। इस अवसर छात्र छात्रओं के अलावा बड़ी संख्या कबड्डी प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।

Next Post

इमामबाड़ा खाली कराने को लेकर सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति के एकत्रीकरण के बाद सौंपा ज्ञापन

Thu Aug 24 , 2023
परिसर खाली कराने की मांग धार, अग्निपथ। शहर के हटवाड़ा स्थित लोक निर्माण विभाग की संपत्ति इमामबाड़े को खाली करवाने को लेकर सांस्कृतिक रक्षा मंच द्वारा बुलवाए गया वृहद एकत्रिकरण सफल रहा। हजारों की संख्या में लोग तय समय पर घोड़ाचौपाटी पहुंचे। यहां पर एक सभा का आयोजन हुआ। इसमें […]

Breaking News