शिवाजी महाराज और बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करेगी धार नपा

परिषद की बैठक में प्रस्ताव

धार, अग्निपथ। शहर के मांडू रोड पर क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भी लगाई जाएी। जिसके लिए भूमि का चयन किया जाएगा। इन प्रस्तावों को नगर सरकार ने पारित कर दिया है।

गुरुवार को नगर पालिका सभाकक्ष में हुई परिषद की बैठक में चर्चा के लिए इन सहित 21 बिंदुओं को रखा गया था। सभी बिंदुओं पर चर्चा कर सहमति बनाने के प्रयास हुए। बैठक के दौरान नपाध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने, सीएमओ निशकिांत शुक्ला सहित सभी सभापति व पार्षदगण मौजूद थे।

बैठक की शुरूआत विकास कार्यों के लिए प्राप्त प्रस्तावो और दर अनुमोदन के साथ हुई। साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी बात हुई। सडक़ और नाली निर्माण से जुड़े कामों को भी परिषद के सदस्यों ने मंजूरी दी। इधर बैठक में किसी कारण रखे गए संपत्ती कर व अन्य करों में बढ़ोतरी के प्रस्तावों को सीएमओ शुक्ला ने रोक दिया। ऐसे में इन प्रस्तावों पर चर्चा भी नहीं करवाई गई।

जल संधारण सामग्री की स्वीकृति पर कांग्रेस पार्षद ने ली आपत्ति

परिषद की बैठक में जल संधारण सामग्री 2023-2024 की नगर पालिका अध्यक्ष की स्वीकृति के प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षद करीम कुरैशी ने आपत्ति दर्ज कराई। पार्षद ने बैठक में बताया कि पूर्व में की गई जल संधारण सामग्री की स्वीकृति मिलने के बाद भी आज तक सामग्री उपलब्ध नहीं कराई है।

ज्योतिबा फुले की मूर्ति स्थापना की मांग

बैठक में पार्षद छगन परमार ने मौतीबाग चौक पर समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति लगाने को लेकर आवेदन सौंपा। धार में सकल पंच फुलमाली समाज और गुजराती रामी माली समाज बहुतायत में है। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोडाने खुद माली समाज से आती है। इसके अलावा 4 पार्षद माली समाज से हैं। ऐसे में धार शहर में समाज सुधारक व माली समाज के प्रणेेेेयता महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा स्थापित करने की मांग परिषद की बैठक में रखी गई।

हर माह होगी परिषद की बैठक

बैठक के दौरान पार्षद विपुल चौपडा ने नगर पालिका में सुनवाई नहीं होने की बात कहते हुए सीएमओ निशिकांत शुक्ला को हर माह परिषद की बैठक बुलाने के सुझाव दिए। जिस पर सभी पार्षदो ने अपनी सहमति देकर समर्थन किया। हर माह की 20 से 30 तारीख के बीच परिषद की बैठक होने पर पर निर्णय किया गया।

Next Post

शालेय अंडर -19 कबड्डी स्पर्धा के बालक वर्ग में शाजापुर, बालिका में देवास विजेता

Thu Aug 24 , 2023
रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। शा.उ.मा. विद्यालय रुनीजा द्वारा चामुंडा धाम गजनी खेड़ी मेंं मन्दिर परिसर पर सम्भागीय अंडर 19 , बालक , बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुनील यादव जनपद सदस्य, मोहन चौधरी मंदिर समिति अध्यक्ष, सत्यनारायण चावड़ा पूर्व उपसरपंच, राजेंद्र मिश्रा पूर्व सरपंच, बाबूलाल मकवाना प्राचार्य […]