शहर से लगे इलाके में तेंदुए की दहशत, खेतों में जाने से डर रहे लोग

धार, अग्निपथ। कहने को तो वन विभाग वनों में वन्य प्राणी की रक्षा के लिए होता है मगर वन्य प्राणी शहर की ओर दस्तक दे रहे हैं तो मनुष्य की रक्षा के लिए उनको पकडऩा भी जरूरी होता है मगर जिम्मेदार आज भी हाथ पैर हाथ धरे विभाग में बैठे हैं जिम्मेदारों को पूर्व में बताने पर भी कार्रवाई के नाम पर बस खाना पूर्ति करते नजर आ रहा है वहीं शहर के में कोई बड़ी घटना होगी उसके बाद ही जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के लिए दौड़ेंगे।

बता दे की शहर के मुक्तिधाम क्षेत्र में बुधवार देर रात को तेंदुए का मूवमेंट दिखाई दिया है। जिसका वीडियो भी लोगों ने बनाया है। इस तरह शहरी क्षेत्र में लगातार तेंदुए का मूवमेंट देखने से शहरवासियों में दहशत का माहौल पैदा हो चुका है। बार-बार तेंदुए का मूवमेंट दिखने के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर मुक्तिधाम में तेंदुआ दिखने के कारण मुक्तिधाम से लगे हुए क्षेत्र के आसपास के रहवासियों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है।

गौरतलब है कि धार शहर में पहली बार मुक्तिधाम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है यह तेंदुआ सीतापाट के ग्राम बढ़ पिपली से जंगल के रास्त से क्षेत्र में आया है। विगत कुछ दिनों पूर्व सीतापाट के ग्राम बढ़ पिपली में मक्का के खेत में मादा तेदुआ अपने शावकों को साथ देखी गई थी। इसके बाद से ही शहर व आसपास के अंचलों में लगातार तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिल रहा है।

सूत्रों की माने तो तेंदुए ने अब तक कुछ श्वाकों व गाय के बछड़ो का भी शिकार किया है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

चार फिट लंम्बा व तीन फीट ऊंचा

वही खेत से लौटते हुए युवक ने बताया में खेत से गुजर रहा था रोड के पास बैठा था में उसे देख गाड़ी भगा ली व मित्रो को सूचना दी मित्र चार पहिया वाहन लेकर आये ओर हमने तेंदुए की वीडियो अपने मोबाईल में कैद की वही खेतों पर जाने वाले किसानों का कहना है के डर के मारे हमने खेतों में जाना बंद कर दिया इस समय हमने सोयाबीन अन्य फसलों को लगाया जिसके लिए दवाई व अन्य कार्य के लिए खेतों पर जाना पड़ता है डर डर के खेतों के काम कर रहे है।

Next Post

स्मेक से दो युवकों की मौत से युवाओं में आक्रोश

Fri Aug 25 , 2023
नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने का संकल्प बडऩगर (अजय राठौड़), अग्निपथ। नगर में चरस, गांजा, अफीम के साथ स्मेक का अवैध कारोबार दिन ब दिन फलता – फूलता जा रहा है। जिसमें लिप्त अवैध कारोबारी अपना कारोबार पुलिस प्रशासन की आंखो में धूल झोंककर चला रहे हैं। इस […]