स्मेक से दो युवकों की मौत से युवाओं में आक्रोश

नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने का संकल्प

बडऩगर (अजय राठौड़), अग्निपथ। नगर में चरस, गांजा, अफीम के साथ स्मेक का अवैध कारोबार दिन ब दिन फलता – फूलता जा रहा है। जिसमें लिप्त अवैध कारोबारी अपना कारोबार पुलिस प्रशासन की आंखो में धूल झोंककर चला रहे हैं। इस कारोबार की चपेट में किशोर और युवाओं के चपेट में आने की बातें कथित रूप से कही जा रही है। जिसमें कहा जा रहा है इन नशे की लत से युवा अपना रास्ता भटक कर चोरी आदि कर अपराधी बनते जा रहे है।

यही नही इस अवैध नशे की चपेट में आकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर रहे हैं। जिससे घर परिवार भी तबाह हो रहे है। और इस तबाही में दो युवाओं को काल का ग्रास बनना पड़ा।

जिनमें एक ताजा उदाहरण दो दिनो पूर्व ही सामने आया जिसमें नशे (स्मैक) के आदि युवक को नशा न मिलने पर समय से पहले जान से हाथ धोना पड़ा। इस युवा की असमय मौत से कुछ जागरुक युवाओं में आक्रोश सामना आया है।

जिन्होंने नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने का संकल्प लिया है। इसमें पुलिस प्रशासन से नशे के अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई कर जेल के सिखचो में केद करने के साथ ही युवाओ को नशे से दूर रहने का आव्हान भी किया जावेगा।

27 को मुक्ति अभियान

नगर में हुई नशे से मौत ने जागरूक युवाओं को झंकझोर कर रख दिया है। जिनकी और से पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित तेवर नजर आ रहे है। स्मेक (नशे) की लत जो नगर में जारी है, आज इसकी तो कल उसकी बारी है, के साथ चिंता जाहिर करते हुए जागरूक युवा लामबंद हो गए हैं। जिनका कहना है कि नशे के इस अवैध धंधे के खिलाफ आवाज़ उठाने का हम सबकी पीढिय़ों को बचाने का यही वक्त है।

जिसके लिए हम सबको मिलकर लड़ाई लडऩा होगी। नही तो यह अवैध कारोबार ऐसे ही फलता फूलता रहेगा व मौत के साथ घर परिवार उजड़ते रहेंगे। इसी आव्हान के साथ 27 अगस्त को जागरूक युवाओ ने सभी से निवेदन किया है कि हर घर से युवा निकल कर 4 बजे गांधी चौक में अभियान मुक्ति एक महाबवंडर नशे के खिलाफ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। इस अभियान के तहत एक जनजागरण रैली निकाली जावेगी एवं पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के लिए जगाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा जावेगा।

सोशल मीडिया पर उठ रही पुकार

स्मैक जैसे जहर से गत दिवस हुई मौत के बाद जागरूक युवाओं के कमेंट से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, वाट्सएप आदि भरे पड़े है। जिनमे जमकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। हर कोई यह कहता दिखाई पड़ रहा है कि अब अवैध नशे से नगर में मौत नहीं होने दी जायेगी।

इसके लिए पुलिस प्रशासन निडर होकर कार्यवाही करें नही तो हमें कुछ करना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर आए कमेंट में कुछ कमेंट की बानगी इस प्रकार है। हमे हमारे जो भाई नशेड़ी है उनसे नशा छुड़वाना है उनसे बडऩगर नहीं छुड़वाना है। बडऩगर में अपने परिवार के साथ खुशियों भरा जीवन जियेगा वही, जो युवा (स्मैक) पियेगा नहीं।

Next Post

350 सार्वजनिक मंडलों में विराजेंगे मिट्टी से निर्मित गणेशजी

Fri Aug 25 , 2023
महाआयोजन समिति ने कहा पीओपी के स्थान पर मिट्टी से निर्मित गणेश जी का ही पूजन हो उज्जैन, अग्निपथ। लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाआयोजन समिति द्वारा इस वर्ष भी उज्जैन शहर में लगभग 350 स्थानों पर सार्वजनिक मंडलों में मिट्टी से निर्मित गणेशजी की प्रतिमा स्थापित करेंगे, जिनका पंजीयन हो […]