हादसा के बाद एडिशनल एसपी यातायात ने ली बस ऑपरेटर्स की बैठक
उज्जैन, अग्निपथ। विगत दिनों बीएसएनएल में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की चामुंडा चौराहे पर बस से कुचल कर मौत के बाद जिला प्रशासन जागा है। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बस ऑपरेटर्स की बैठक लेकर उनको निर्धारित स्थान से ही बस संचालन करने को कहा है। अन्यथा चालानी कार्रवाई की स त चेतावनी दी है।
यातायात सुधार के लिये पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंतसिंह राठौर द्वारा शुक्रवार को बस ऑपरेटर्स की बैठक आयोजित की गई। श्री राठौर द्वारा ऑपरेटर्स को हिदायत की गई कि जिन बसों का संचालन का जिस बस स्टैण्ड से परमिट मिला है। वो वहीं से संचालन करें। जिन बसों को बडऩगर की ओर से इंदौर जाना है वो मुरलीपुरा से बॉयपास हरिफाटक होते हुए नानाखेड़ा पहुंचेगी।
उज्जैन से इंदौर मार्ग, उज्जैन से देवास मार्ग की बस नानाखेड़ा बस स्टैंड से संचालित की जायेंगी। इसी प्रकार इंदौर से घट्टिया की ओर जाने वाली बसे जो उज्जैन आती है नानाखेड़ा बस स्टैण्ड होकर देवास गेट बस स्टेण्ड आयेंगी। तत्पश्चात अपने गंतव्य मार्ग घट्टिया की ओर प्रस्थन करेंगी। आगर, घट्टिया एवं नागदा से इंदौर की और जाने वाली बसें उज्जैन आती है वे मंडी तिराहा होते हुये नानाखेड़ा जायेंगी।
घट्टिया से आते समय उनको देवासगेट जाने की अनुमति नहीं होगी। बडऩगर, तराना, महिदपुर, उन्हेल, घट्टिया मार्ग की और से आने वाली बसे जिनकी यात्रा उज्जैन में समाप्त होती है, ऐसी बसों हेतु देवास मेट बस स्टैण्ड को नोडल बस स्टेण्ड के रूप में उपयोग किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त सिटी बसों को भी निर्धारित स्थलों पर ही खड़ी करने की हिदायत दी गई है। उपरोक्त निर्देशों का पालन नहीं करने पर यातायात पुलिस द्वारा स त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में डीएसपी यातायात विक्रम सिंह कनपुरिया एवं यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार भी उपस्थित थे।