फॉरेक्स ट्रेडिंग एप से कमाई का लालच देकर जावरा क्षेत्र से ठगे 21 लाख रुपए
जावरा (रतलाम), अग्निपथ। ऑनलाइन मुद्रा विनिमय (फॉरेन एक्सचेंज) का कारोबार विदेशी कंपनी के एप से करने के नाम पर क्षेत्र के लोगों से 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड जावरा के दो लोगों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के नेतृत्व में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लोगों को जागरूक करने के लिए टीम गठित की गयी थी। टीम व्दारा क्षेत्र में धोखाधड़ी का शिकार व्यक्तियों से चर्चा की गई। जिसके तहत 24 अगस्त को छीपापुरा जावरा निवासी सलीम पिता काले खां (50) ने 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के मुताबिक मोहम्मद फेज उर्फ निक्कु पिता कमरुद्दीन (38) निवासी ग्राम बामनखेड़ी हा.मु. निम्बाहेड़ा जिला चितौडग़ढ़ (राज.), आजमखान पिता उमर खान (40) निवासी नजरबाग जावरा जिला रतलाम, हुजेफा जम्माली बोहरा निवासी नीमच, आलोक पाल पिता शिवपाल (39) निवासी आण्टिया चौराहा के सामने जावरा, वाजिद पिता वलीमोहम्मद निवासी सागरपेशा जावरा व वसीम पिता मोज्जम निवासी जवाहरपथ जावरा द्वारा धोखाधड़ी करते हुए कनाडा की एमटीएफई कंपनी व्दारा आनलाइन एप के माध्यम से रुपये जमा करवाकर भारी फायदा कमाने का लालच देकर रुपये लना बताया था।
जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आरोपियों पर भादंवि की विभिन्न धाराओं सहित अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 के तहत केस दर्ज किया गया। विवेचना आरोपी वाजिद पिता वली मोहम्मद निवासी सागरपेशा जावरा, वसीम पिता मोज्जम निवासी जवाहर पथ जावरा और हुजेफा जमाली पिता सैफुद्दीन जमाली बोहरा (48) निवासी कलेक्टर कार्यालय के पास बोहरा कालोनी नीमच को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इन्होंने एमटीएफई फर्जी कम्पनी को संचालित कर आम जनता को अधिक रुपये कमाने का लालच देकर रुपया जमा करना बताया। साथ ही एमटीएफई कंपनी व्दारा भारी मात्रा मे पूंजी आनलाइन जमा कर गबन कर भाग जाना स्वीकार किया। इस पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अभी तक की विवेचना से 16 लोगों से लगभग 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी करना जानकारी सामने आया है। आरोपी वसीम एवं वाजीद व्दारा एप के माध्यम से संचालित होने वाली फ्राड कम्पनी जिससे फ्राड किया गया से सम्बन्धित दो मोबाईल फोन जप्त किये गये तथा शेष आरोपियों के विरुद्ध धरपकड़ जारी है।
नीमच में भी पूछताछ
गौरतलब है कि एमटीएफई कंपनी की धोखाधड़ी के मामले में बीते सप्ताह नीमच में भी कुछ लोगों ने शिकायत की थी। जिस पर नीमच पुलिस ने भी मास्टरमाइंड हुजैफा से पूछताछ की थी। लेकिन उसके बयानों पर भरोसा कर नीमच पुलिस ने उसे क्लीन चिट देकर छोड़ दिया था।
आमजन से पुलिस की अपील
आमजनता से अपील की जाती है कि अवैध तरिके से अपने रुपये को अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अनाधिकृत एप/लिंक/वेबसाईड/वीडियो काल/अन्य सोषल मीडिया के माध्यम से किये जाने वाले फ्राड से सावधान रहें एवं सजग रहे।