गांव की बेटी ने रच दिया इतिहास: दिव्यांशी चौधरी का मध्य प्रदेश अंडर-19 टीम में हुआ चयन

पेटलावद, अग्निपथ। कौन कहता है आसमान में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो दिल से उछालो यारों। इसी कहावत को पेटलावद नगर कि बिटिया ने कड़े परिश्रम , हुनर व हौसले से वो मुकाम हासिल किया है जो आज तक के इतिहास में इससे पहले किसी बिटिया ने नहीं हासिल किया था।

पेटलावद नगर की बिटिया ने एक बार फिर नगर का गौरव बढ़ाया है। नगर की बिटिया दिव्यांशी महेंद्र चौधरी का चयन मध्यप्रदेश अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चयनित हुई हैं। चयनित खिलाडियों का 6 सितम्बर से ग्वालियर में आयोजित टूर्नामेंट में अभ्यास मैच खेले जाएंगे जहां दिल्ली जैसीबड़ी टीम द्वारा भी भाग लिया जाएगा। दिव्यांशी की इस उपलब्धि पर उज्जैन डीवीजन के सचिव हीरू काबरा कोच राजेश चावरा सहित अन्य सदस्यों ने हर्ष ह्रयक्त किया है।

किसान परिवार की है दिव्यांशी

बिटिया दिव्यांशी चौधरी जो कि पेटलावद नगर के चौधरी परिवार कि बिटिया है जो वर्तमान में खेलो इंडिया योजना के तहत मध्य प्रदेश शासन की महिला क्रिकेट एकेडमी शिवपुरी ग्वालियर में चयनित होकर कोच अरुण सिंह जो भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के भी कोच रहे हैं उनके सान्निध्य में कोचिंग प्राप्त कर रही हैं।

जिसका सारा खर्च मध्य प्रदेश शासन उठा रही है। बिटिया दिव्यांशी चौधरी जिनकी प्रारंभिक क्रिकेट कोचिंग अपने बड़े पापा भरत चौधरी से ही प्राप्त की हैं। दिव्यांशी स्कूली क्रिकेट में मध्य प्रदेश टीम से कर्नाटक जा कर खेल चुकी हैं।

दिव्यांशी ने बताया कि सफलता एक दिन में नहीं पर एक दिन जरूर मिलती हैं। लगातार मेहनत से एक दिन अपने लक्ष्य मे जरूर कामयाब होते हैं ये मेरा लक्ष्य नहीं है मेरा सपना केवल ब्ल्यू जर्सी है।

Next Post

दो पत्नी के झगड़े में फंसे व्यक्ति ने किया खुद का बंटवारा

Fri Aug 25 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। कई बार परिस्थितियां व्यक्ति को ऐसी अजीबोगरीब स्थिति में लाकर खड़ा कर देती हैं कि हालात विकट हो जाते हैं। कुछ ऐसे ही हाल उज्जैन जिले के घट्टिया निवासी व्यक्ति की है। परिस्थितिवश दो पत्नियों के पति बने इस व्यक्ति ने खुद को परिवार परामर्श केंद्र की सहमति […]