भाजपा जिला मंत्री ने थाने के सामने आमरण अनशन कर दिया धरना

4 घंटे के बाद खत्म हुआ धरना, विधायक प्रतिनिधि पर लगाए आरोप

सुसनेर, अग्निपथ। फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से डाली गई पोस्ट का मामला शुक्रवार को गरमा गया। मामलें में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर इसके विरोध में भाजपा जिला मंत्री अर्चना जोशी ने थाने के सामने सडक़ पर बैठकर अनशन कर 4 घंटे तक धरना दिया। मामलें में क्षेत्र के विधायक राणा विक्रम सिंह के समर्थक एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ विधायक प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए।

इस घटनाक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चिंतामण राठौर, जिला महामंत्री डॉ.गजेंद्र सिंह चंद्रावत एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह गुदलावदा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बडागांव उदय सिंह यादव, नलखेड़ा मंडल अध्यक्ष पवन वेदिया, पार्षद प्रदीप सोनी, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा आदि जिला मंत्री जोशी को मनाते रहे किंतु वे नही मानी।

धरने ना देने के लिए प्रशासन की और से एसडीओपी पल्लवी शुक्ला एवं थाना प्रभारी भी पहुंचे किंतु जिला मंत्री दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़ी रही। बाद में विधायक प्रतिनिधि के धरना स्थल पर पहुंचने पर धरना खत्म हुआ।

यह है मामला

बता दे कि 23 अगस्त को फेसबुक पर बनाई गई ‘सच्चाई यही है’ नाम की फर्जी आईडी के माध्यम से एक पोस्ट डाली गई थी। जिसमें निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह के भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत करने के लिए भाजपा जिला मंत्री जोशी उनके निवास पर पहुंची थी। जहां पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चतुर्भुजदास भूतडा का स्वागत उनके द्वारा किया गया। इस फोटों को गलत परिद्रश्य में पेश करते हुवें सोशल मिडिया पर फर्जी आईडी के माध्यम से डाला गया था।

जिसकों लेकर जिला मंत्री के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले थाना प्रभारी अनिल मालवीय और बाद में जिला पुलिस अधीक्षक आगर मालवा संतोष कोरी को शिकायती आवेदन दिया था। मामलें में कार्रवाई नहीं होने पर जिला मंत्री शुक्रवार को थाने के सामने धरने पर बैठ गई।

लगाए कई गंभीर आरोप

भाजपा जिला मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि दो दिनों पूर्व सोशल मिडिया पर डाली गई पोस्ट से महिलाओं के सम्मान को भी ठेस पहुंची है। इस पोस्ट में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चतुभुजदास भूतडा के साथ मेरी फोटो डाली गई थी। जोशी ने कहा कि यह सामने आया है कि इस मामलें में विधायक प्रतिनिधी राहुल सिसोदिया, हातिम बोहरा सहित अन्य के नाम लोगों नाम सामने आए थे किंतु इस मामलें में पुलिस के इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसी लिए मे अमरण अनशन पर बैठी थी।

जिला मंत्री ने कहा माफी मांग तो विधायक प्रतिनिधि ने नकारा

मामले में देर शाम दोनो की और से सोशल मिडिया पर पोस्ट डाली गई जिसमें भाजपा जिला मंत्री अर्चना जोशी ने मामलें में धरना स्थल पर पहुंचकर विधायक प्रतिनिधी के द्वारा माफी मांगे की जाने के बाद धरना खत्म होने की बात कही है तो दूसरी और विधायक प्रतिनिधि किसी भी तरह की माफी नहीं मांगे जाने की बात कह रहे है।

थाने में दिया आवेदन

भाजपा जिला मंत्री ने मामले में सुसनेर थाने में शुक्रवार को फिर से आवेदन दिया है। जिसमें इस मामले में 8 से 10 लोगों के शामील होने की बात कही है। इन पर इस पोस्ट को डालने तथा इस कार्य में सहयोग किए जाने के आरोप भी लगाए है।

सोशल मिडिया पर पोस्ट डालने वाले की जांच की जा रही है। मामलें की जांच के लिए उच्च स्तर पर लिखा गया है। इस मामले में 5 सितंबर तक जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद मामलें में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

-पल्लवी शुक्ला, एसडीओपी सुसनेर

मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे है। वह पूरी तरह से गलत है। भाजपा जिला मंत्री के धरना स्थल पर मे गया जरूर था किंतु माफी संबंधी जो बात कही जा रही है वह पूरी तरह से गलत है। जिला मंत्री के खिलाफ जो पोस्ट डाली गई है उसकी में निंदा करता हूं। में दोषियों पर कार्रवाई की मांग करता हूं।

– राहुल सिसौदिया, विधायक प्रतिनिधि सुसनेर

Next Post

शादी से पहले मंगेतर राघव चड्ढा के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंची अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा

Sat Aug 26 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। अपनी शादी से करीब 1 महीने पहले फिल्म अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उनके दरबार में पहुंची। उनके मंगेतर, राजनेता और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भी बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया। #WATCH | AAP MP #RaghavChadha and his fiancée, actor […]