अब कालिदास मार्ग पर मार्निंग वॉक से लौटी वृद्धा की चेन झपटी
उज्जैन, अग्निपथ। मार्निंग वॉक से लौटी वृद्धा के साथ घर के सामने ही बाइक सवार 2 बदमाशों ने चेन झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। एक बदमाश वृद्धा के पास आया था, दूसरा बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। सुबह-सुबह हुई वारदात के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया, लेकिन शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया था।
मक्सीरोड से फ्रीगंज की ओर जाने वाले कालिदास मार्ग पर कैलाधाम धर्मशाला के पास रहने वाली चंद्रिका पति श्यामसुंदर अग्रवाल (78) सुबह के समय रोज की तरह मार्निंग वॉक कर घर लौट रही थी। वह घर के समीप पहुंची थी कि पास से 2 बाइक सवार गुजरे। आगे पहुंचकर कुछ दूरी पर बाइक रोकी।
पीछे बैठा बदमाश पैदल वृद्धा के पास आया और चेन पर झपटता मारा। चेन टूटकर आधी बदमाश के हाथ में चली गई, आधी जमीन पर गिर गई थी। तभी वृद्धा ने शोर मचाया, बदमाश आधी चेन लेकर बाइक सवार साथी के साथ भाग निकला। परिजन आवाज सुनकर बाहर आये, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गये थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
माधवनगर टीआई योगेन्द्र यादव, एएसआई संतोष राव, आरक्षक श्यामवरण मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू की गई। लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया। मामले में वृद्धा की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चेन स्नेचिंग का प्रकरण दर्ज किया गया है। वारदात के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें बदमाश आते दिखाई दिये है।
जिस स्थान पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, वह कैमरे में कैद नहीं हो पाया है। पुलिस बदमाशों के भागने वाले मार्ग पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। टीआई योगेन्द्र यादव ने बताया कि बदमाशों के बाहरी होने की आशंका है। जिनका सुराग तलाशा जा रहा है। बदमाश आधी चेन लेकर भागे है, आधी घटना से मिल गई है।
तीन दिन में दूसरी चेन स्नेचिंग
चेन झपटने वालों बदमाशों ने तीन दिन में दूसरी स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की आयकर कालोनी में स्कूल बस स्टॉप पर पुत्र को लेने पहुंची ऋषिनगर एक्सटेंशन की महिला के साथ बिना न बर की बाइक पर सवार होकर आये 2 बदमाशों ने चेन झपटी थी। दोनों बदमाश इंदौर की ओर भागना सामने आये थे। जिनकी तलाश में एक टीम इंदौर पहुंची थी।