बडऩगर, अग्निपथ। अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोपों घेरे में घिरी पुलिस ने बवंडर अभियान के शंखनाद के चलते युवाओं द्वारा निकाली रैली के पूर्व ही रविवार को चार बदमाशों को नगर में घुमाया। जिसमें एक स्मैक बेचने वाला व तीन अवैध शराब बेचने वाले आरोपी थे।
पुलिस ने उज्जैन रोड स्थित यात्री प्रतीक्षालय से स्मैक बेचते हुए घनश्याम पिता करणसिंह निवासी रसुलाबद को गिरफ्तार किया। इसके पास से 5.50 ग्राम स्मैक मिली है। जिसकी बाजार कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है। मामले में एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार रणजीत पिता मांगीलाल निवासी खोबदरवाजा, शैलेंद्र सिंह पिता जालमसिंह निवासी अरेण्डिया व विष्णु पिता गोरधनलाल माली को विभिन्न स्थानो से पकडक़र अलग-अलग मात्रा में हाथभट्टी की कच्ची शराब जब्त कर आबकारी एक्ट में कार्यवाही की गई है। बडऩगर थाने से पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को नगर में घुमाया व पुन: थाने ले गई। जहां से न्यायलय में पेश करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।