आखिरी सोमवार को 4.57 लाख श्रद्धालु आये मंदिर, मंदिर समिति ने जारी किये आंकड़े
उज्जैन, अग्निपथ। श्रावण माह की शुरुआत 4 जुलाई से 28 अगस्त तक 2 करोड़ 3 लाख भक्तों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के मुताबिक श्रावण माह में श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी ने हेड काउंट डिवाइस लगाया था। उसके माध्यम से यह जानकारी मिली है कि श्रावण में अब तक 2 करोड़ 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है।
समिति की ओर से सामान्य दर्शनार्थियों के लिए सुगम, सुलभ व शीघ्र दर्शन की व्यवस्था की गई है। 30 से 35 मिनट में दर्शन का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा उज्जैन के रहवासियों को गेट नंबर 1 अवंतिका द्वार पर आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में नि:शुल्क प्रवेश मिल रहा है।
महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के आखरी सोमवार को श्री महाकालेश्वर भगवान के पट सुबह 2.30 बजे खोले गए। इसके बाद सुबह 2.30 से सुबह 6 बजे तक 34 हजार 3 सौ 16 श्रद्धालुओं ने चलित भस्मारती में सहभागिता करते हुए महाकालेश्वर भगवान के दर्शन लाभ लिए। प्रशासक ने बताया कि भस्मारती के लिए मंदिर के पट 4 जुलाई से 11 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार सुबह 2.30 बजे और अन्य दिनों में सुबह 3 बजे खोले जाएंगे। आखिरी सोमवार को 4.57 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये।