अस्मिता बास्केटबॉल महिला लीग 2023 में सी एम राइस जाल सेवा बना चैंपियन

उज्जैन, अग्निपथ। भारतीय खेल प्राधिकरण भारतीय बास्केटबॉल संघ, मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में उज्जैन कॉरपोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा अस्मिता बास्केटबॉल महिला लीग 2023 का फाइनल मैच रोमांचक भरा रहा।

एसोसिएशन की सचिव ऋतु शर्मा ने बताया कि फाइनल में सीएम राइस और सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल के बीच हुआ जिसमें सी एम राइस विजेता रहा। पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की प्रथम एनआईएस कोच बास्केटबॉल ज्योति शर्मा, संजय अग्रवाल, महामंत्री भाजपा व शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, जिमनास्टिक के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक आरएल वर्मा, अनिल निकम व मोतीलाल डागरे उपस्थित थे। स्वागत भाषण कोच प्रगति जैन द्वारा दिया गया।

संपूर्ण प्रतियोगिता की जानकारी भारतीय खेल प्राधिकरण के पर्यवेक्षक हरीश राजोरा द्वारा दी गई। प्रतियोगिता में शहर की 15 टीमों ने प्रतिभागिता की। अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों को आकर्षक ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सभी निर्णायक व रैफरी समीक्षा भदौरिया, प्रियंका संत, पलक श्रीवास्तव, नीतू पाल, अरुण सिंह सेंगर, हर्षिता संत, इंद्रवीर सिंह, लीना बारपुते, साक्षी गौड आदि सभी को प्रतियोगिता का सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सम्मानित किया गया।

Next Post

अनाज तिलहन संघ लीज विवाद : चार सितंबर से पूरे प्रदेश की मंडियां बंद होंगी

Tue Aug 29 , 2023
मप्र दलहन तिलहन महासंघ की बैठक में प्रदेश के व्यापारियों ने लिया फैसला उज्जैन, अग्निपथ। मप्र दलहन तिलहन महासंघ ने तीन सूत्रीय मांगों के निराकरण नहीं होने पर चार सितंबर से प्रदेश की सभी मंडियों को बंद करने के फैसला लिया है। 3 सितंबर तक का समय सरकार को महासंघ […]