अस्पताल के सामने था अतिक्रमण राखी से पहले चला प्रशासन का डंडा

नपा उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी, बनी विवाद की स्थिति

शाजापुर, अग्निपथ। रक्षाबंधन के एक दिन पहले प्रशासन ने कई बहनों के भाइयों को बेरोजगार कर दिया है। प्रशासन ने जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर के सामने लगी सभी अवैध दुकानों व ठेलों को हटा दिया। जिसको लेकर व्यापारियों ओर दुकानदारो ने अपना विरोध जताया। इस दौरान वहां से निकल रहे हैं नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी को रोककर व्यापारियों ने अपनी बात रखी।

इस पर उन्होंने बताया कि यह गलत कार्रवाई की है। इसके लिए मैं उच्च अधिकारियों से बात करूंगा। वही कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला पुलिस बल एवं तहसीलदार मधु नायक मौजूद रही। प्रशासन ने बताया कि कई समय से अवैध दुकान होने की और अतिक्रमण करने की सूचना मिल रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

आपको बता दे की बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़े को लेकर अब कुछ बेरोजगार युवक अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए सरकारी अस्पताल, बैंक या हाईवे हो वहां छोटी गुमटी लगाकर अपना भरण पोषण करने में लगे हैं। ऐसे में प्रशासन ने इन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए उसे हटाने का काम शुरू कर दिया है।

इस समय रक्षाबंधन का त्यौहार है और कई भाई यह चाहते थे कि वह अपनी बहन को कुछ ना कुछ अच्छा उपहार दे,लेकिन प्रशासन की इस कार्यवाही ने उन भाइयों को तो निराश किया ही साथ ही बहनों की थाली से भी उनका तोहफा छीन लिया है।

Next Post

महासंघ की बैठक में किया ऐलान: मंडियां 4 सितम्बर से बंद

Tue Aug 29 , 2023
बड़नगर,अग्निपथ। सरकार से मुख्य मांगों के तहत मंडी प्लांट/गोदाम की लीज नियमावली को सरल करने  एवं मंडी टैक्स 1 प्रतिशत एवं निराश्रित शुल्क समाप्त करने की प्रमुख मांग सरकार के समक्ष रखेंगे। सरकार द्वारा सुनवाई नहीं होने की दशा में प्रदेश की संपूर्ण मंडियां 4 सितम्बर से बंद रहेगी। यह […]