सोम प्रदोष की रात सप्तऋषि प्रतिमाओं का अनावरण

मंत्री की मौजूदगी में संतों ने किया मंत्रोच्चार के साथ पूजन, सीएम के जाने के बाद अचानक लिया निर्णय

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल महालोक में सोम प्रदोष के मौके पर श्रावण के अंतिम सोमवार पर देर रात करीब 9 बजे महाकाल लोक में लगी सप्त ऋषि की नई मूर्तियों का अनावरण किया गया।

सोमवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान के उज्जैन से जाने के बाद श्री महाकालेश्वर सवारी के समापन पर अचानक प्रतिमाओं के अनावरण का निर्णय लिया गया। संत-महंत मंत्री और विधायक की उपस्थिति में प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।

इसी साल 28 मई को तेज आंधी और तूफ़ान से सप्तऋषि की सात में से छह मूर्तियां अपने पेडस्टल से गिरकर खंडित हुई मूर्तियों को करीब 15 दिन पहले नई बनवाकर दोबारा लगा दिया गया था। महाकाल लोक का लोकार्पण 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

तेज आंधी तूफ़ान से महाकाल लोक में लगी सप्तऋषि की सात में से छह मूर्तियां गिरकर खंडित गई थी। मूर्तियों के गिरने के बाद कांग्रेस ने इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। महालोक में किए गए कामों की शिकायत लोकायुक्त में भी हुई थी। लगातार विरोध के बीच सप्त ऋषि की 6 मूर्तियों को रिपयेर करने की बात हुई। बाद में विरोध बढ़ा तो सीएम शिवराज ने ऐलान किया की सभी मूर्तियों को दोबारा नए सिरे से बनवाया जाएगा।

करीब ढाई माह बाद 12 अगस्त को मुम्बई से सभी सात मूर्तियां उज्जैन पहुंची और सभी मूर्तियों को रात में ही अपने अपने स्थान पर लगा दिया गया था। अब करीब दो हफ्ते कवर करके रखी गई मूर्तियों को सीएम के जाने के तुरंत बाद आनन फानन में अनावरण करवा कर आम लोगो को देखने के लिए खोल दिया।

देर रात हुए कार्यक्रम में मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल सहित महंत विनीत गिरी और अन्य साधु संत के साथ साथ उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की उपस्थिति में मंत्रो के साथ अनावरण कर दिया गया। हालांकि पीएम मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण कर चुके थे। मंत्रोच्चर के बाद सभी मूर्तियों पर पूजन कर पर्दा हटाकर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया।

मंत्री मोहन यादव ने कहा कि पहले से अच्छी मजबूत मूर्ति बनी है, महाकाल लोक में मूर्ति को शुभ मुर्हत में सातों मूर्तियों का अनावरण किया गया है।

Next Post

धरना प्रदर्शन के बाद दर्ज हुआ निगमकर्मी पर प्रकरण

Tue Aug 29 , 2023
ठेला व्यवसायी ने जहर खाकर की थी आत्महत्या उज्जैन, अग्निपथ। छत्री चौक पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यक्ति ने निगमकर्मी की प्रताडऩा से तंग आकर 3 दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसकी मौत हो गई थी। मंगलवार को परिजनों ने निगमकर्मी पर प्रकरण दर्ज करने की मांग […]