उज्जैन, अग्निपथ। गोवा में आयोजित वेस्ट झोन कराते प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाडिय़ों पदक प्राप्त किए। 6 राज्य और 700 खिलाडिय़ों के बीच उज्जैन जिले के 12 खिलाडिय़ों ने अपने हूनर का प्रदर्शन किया।
कोच मुकुंद झाला के अनुसार प्रतियोगिता गोवा के मनोहर परिकर स्टेडियम में आयोजित की गई थी। विजेता खिलाडिय़ों को पदक प्राप्त कर इस प्रतियोगिता का समापन किया गया। इसमें मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्य के लगभग 700 खिलाड़ी शामिल हुए।
उज्जैन की बालिका वर्ग में याशी तंवर कांस्य पदक 54 किलोग्राम एवं बालक वर्ग में अनिकेत यादव कांस्य पदक 52 किग्रा में प्राप्त किया।
पायल खरबूजा, दिशांत घोसिया, जेनिस पटेल, हर्ष खंडेलवाल, जीत झाला, केशव पांचाल, शुभांकर उपाध्याय, रूद्राक्ष देवड़ा, सुजल और शुभम सोलंकी की इस प्रतियोगिता में सहभागिता रही। बालिका, बालक टीम का प्रतिनिधित्व पूर्वा झाला एवं कुलदीप सिसौदिया ने किया।
टीम के उज्जैन लौटने पर राहुल पंड्या लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष, एमपी स्पोर्टस कराते एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह तोमर, एमपी स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन सचिव महेश कुशवाह ने खिलाडियों का प्रोत्साहन बढ़ाया।