पिता का आरोप : डॉक्टर की लापरवाही से चली गई 19 वर्षीय नौजवान की जान

झोलाछाप डॉक्टर की डिग्री की जांच कर एफआईआर दर्ज की जाए

उज्जैन, अग्निपथ। डॉक्टर की लापरवाही से 19 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई। मृतक युवक के पिता ने डॉक्टर को झोलाछाप बताते हुए उसकी डिग्री की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग कलेक्टर से की है।

अमृत नगर पंवासा में निवासरत इंदरलाल यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके 19 वर्षीय बेटे सावन यादव का 6 अगस्त 2023 को स्वास्थ्य खराब होने पर क्षेत्रिय चिकित्सक डॉ. मोहन चावडा निवासी पाण्डयाखेडी से इलाज करवाया।

सुबह लगभग 12 बजे डॉ चावडा ने उसे बाटल चढ़ा दी और बोला कि एक घंटे में बाटल पूरी हो जावेगी आता हूं और इसी बीच अचानक मेरे पुत्र को ठंड लगने लगी, जो बॉटल डॉ. चावड़ा लगाकर गए थे वह एक घंटे की बजाय 15 मिनिट में खाली हो गयी, वे दवा बतला गये थे वह दवा सावन को दी और उसके पश्चात उसका शरीर फटने लगा, हालत खराब होने पर सीधे ही सहर्ष हास्पीटल कोठी मक्सी लिंक रोड पर लेकर पहुंचे।

यहां डॉक्टर मंगल ने कहा कि इसका इलाज किसने किया तो पिता ने डॉ चावडा का रिफरेंस देकर उनसे फोन पर बातचीत करवा दी। डॉ. चावडा का मोबाईल नंबर 9826455246 पर बात हुई तो करीबन 1 घंटे के पश्चात डॉ चावडा वहां आ गये और डॉ. मंगल व चावडा के बीच क्या बात हुई हमें पता नहीं लेकिन 6-7 अगस्त की मध्य रात्रि के पश्चात बच्चे की जान चली गई। जबकि उसे उक्त रात को वेंटीलेटर पर रखा गया था और डॉक्टर चावड़ा वहां से भाग निकला।

इंदरलाल यादव ने आरोप लगाया कि डॉ चावडा पाण्डयाखेडी मक्सी रोड पर चावडा क्लीनिक के नाम से चिकित्सा का व्यवसाय करते है, फर्जी डिग्री धारी है, ऐसी जानकारी मिली है तथा हो यापैथ से जुडक़र ऐलोपैथी का इलाज कर क्षेत्रवासी गरीब हरिजन वर्ग के लोगों के साथ खुली लूट खसोट कर रहे है।

इंदरलाल यादव ने कलेक्टर से मांग की कि इस मामले में उक्त लापरवाह चिकित्सक की डिग्री की जांच करवाई जावे एवं उसके द्वारा किये गये इलाज की सूक्ष्मता से विशेषज्ञ से जांच करवाई जाकर उस पर पुलिस प्रकरण कायम की जाए।

Next Post

सबसे पहले महाकाल को बांधी राखी

Wed Aug 30 , 2023
भस्म आरती में पुजारी परिवार की महिलाओं ने बांधी राखी, लड्डुओं का भोग लगाया उज्जैन, अग्निपथ। शहर में बुधवार को रक्षाबंधन मनाया गया। सबसे पहले भगवान महाकाल को राखी बांधी गई। ये राखी भस्म आरती के बाद पुजारी परिवार की महिलाओं ने बांधी। महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग […]