बाइक पर आये थे बदमाश, एक्टिवा लेकर भागे, फुटेज खंगालने में लगी पुलिस
उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर बुधवार दोपहर बारदान व्यापारी के साथ 2 लाख रूपये की लूट हो गई। बदमाश व्यापारी और उसके भाई को गिराने के बाद एक्टिवा लेकर भागे है। जिसकी डिक्की में रूपये रखे हुए थे। वारदात के बाद पुलिस बदमाशों का सुराग तलाशने में लगी है।
चिमनगंज आलू-प्याज मंडी में लियाकत पिता नत्थे खां (62) बारदान का व्यापार करते है। दोपहर में वह भाई सलीम खां (48) के साथ विजयागंज मंडी गये थे। जहां से ओम पाटीदार से 2 लाख रूपये लेकर वापस लौट रहे थे। मक्सीरोड पर श्री सिंथेटिक्स से आगे बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश पीछे से आये और दोनों भाईयों की एक्टिवा को धक्का दिया। संतुलन बिगडऩे पर दोनों भाई गिरकर घायल हो गये।
एक बदमाश उनकी एक्टिवा लेकर भाग निकला। जिसकी डिक्की में 2 लाख रूपये रखे हुए थे। वारदात के बाद लियाकत और उसके भाई सलीम ने परिजनों को कॉल किया। परिजन मक्सीरोड पहुंचे और दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां लियाकत को चोंट ज्यादा होने पर उपचार के लिये भर्ती किया गया है। घायल लियाकत का कहना था कि रूपयों की जरूरत होने पर उधार लेकर आ रहा था। ओम पाटीदार से लेनदेन चलता रहता है, पूर्व में भी उधार ले चुका है। ओम कीटनाशक दवा का कारोबार करता है।
पंवासा थाना पुलिस पहुंची मौके पर
दिनदहाड़े लूट की वारदात का मामला सामने आने पर पंवासा थाना पुलिस श्री सिंथेटिक्स मार्ग पर पहुंच गई थी। बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। जिसमें बदमाश बायपास मार्ग पर एक्टिवा और बाइक से भागते दिखाई दिये है। जिनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे है। इधर घायल भाईयों से जानकारी लेने के लिये थाना प्रभारी करण खोवाल जिला अस्पताल पहुंच गये थे। उन्होने जल्द मामले में बदमाशों का सुराग तलाशने का आश्वासन दिया है।