नागदा, अग्निपथ। जैन सोश्यल ग्रुप नागदा द्वारा म.प्र. रीजन के अगस्त माह के प्रकल्प व्यसन मुक्ति कार्यक्रम के तहत शार्ट डॉक्युमेंट्री फि़ल्म नशा का प्रथम प्रसारण व पोस्टर का विमोचन स्थानीय स्नेह स्कूल में आयोजित किया गया ।
ग्रुप अध्यक्ष मनीष चपलोत ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में नई पीढ़ी अपनी युवावस्था में गलत संगत का शिकार होकर नशे की गिरफ्त में आ कर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है। समाज मे जागरूकता होवे इसी उद्देश्य से इस डॉक्युमेंट्री का निर्माण किया गया।
ग्रुप सचिव सौरभ नागदा के अथक प्रयास से जैन सोश्यल ग्रुप नागदा द्वारा प्रथम बार सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक बुराई को उजागर किया गया । फि़ल्म में स्क्रीप्ट राइटर एवं डायरेक्टर की भूमिका श्रीमती अंजू हितेश कांठेड़ ने निभाई । सी ए कमलनयन चपलोत ने अपनी आवाज के साथ फि़ल्म में किरदार निभाया ।
विमोचन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष हेमंत जैन, म.प्र. रीजन सचिव मुकेश धोका, स्नेह संस्था प्रमुख पंकज मारू विराजमान थे।
जेएसजी नागदा ग्रुप द्वारा सभी अतिथियों का बहुमान किया गया। इस शानदार डॉक्युमेंट्री के लिए सभी अतिथियों ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए फि़ल्म नशा के पोस्टर का विमोचन किया। तत्पश्चात बड़े पर्दे पर फि़ल्म का प्रसारण अतिथि द्वारा किया गया। जेएसजी नागदा ग्रुप सदस्यों के होनहार बच्चो द्वारा इसमें किरदार निभाया गया।
कार्यकम में यह रहे उपस्थित
अरविंद नाहर, श्रेणिक बम, सुरेंद्र कांकरिया, मयंक चपलोत, आशीष पोखरना , सुरेश जैन ( वकील) सचिन वोरा, महेंद्र जैन, निर्मल छोरिया, जयेश जैन, कुशल भंसाली, कमलेश नागदा, श्रीमती सेजल चपलोत, मोना नागदा, डॉ अंजुली कांठेड़,अंतिमा नागदा, प्रिया नवादा वाला व अभिनय करने वाले बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंकुर जैन ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज वागरेचा ने प्रदान करी।