बडऩगर, (अजय राठौड़)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 सितंबर को बडऩगर में लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहाँ वे तीन किमी तक चलने वाले रोड शो (जनदर्शन) के बाद विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे। फिलहाल सीएम का संभावित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3.30 पर बडऩगर पहुंचेंगे यहाँ सबसे पहले रोड शो करेंगे।
उज्जैन की बडऩगर विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को 3 किमी का रोड शो करेंगे। इस दौरान सीएम आम लोगो को अपनी जन कल्याणकारी योजना को बतायेंगे। वे यहां पर लाडली बहना सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे तथा विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे।
ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने बताया कि सीएम दोपहर 3.30 पर हेलीपेड पर उतरने के बाद रोड शो करते हुए गांधी चौक से मार्केट में होते हुए सभा स्थल कृषि उपज मंडी तक पहुंचेंगे। कार्यक्रम में 25 हजार लाडली बहनों के रहने की उम्मीद है। शाम 6 बजे सीएम भोपाल लौटेंगे।
टिकट की घोषणा कर सकते हैं सीएम, फ्लेक्स बेनर से सजा जन दर्शन मार्ग
मिशन 2023 मप्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कमर कस चुकी है। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान अपने अंतर्विरोधियों व विपक्ष को पटखनी देने को एक बार फिर तैयार है। 2018 में हुई गलतियों के बाद किस्मत ने फिर पलटा खाया व सिंधिया जी के सहारे अपनी सरकार खड़ा की। अब फिर सरकार बनाने की बारी आई तो मतदाताओ को रिझाने के लिए शिवराज सिंह ने घोषणाओ का पिटारा खोल दिया है। और इस बार पिटारे से लाड़ली बहनाओ के साथ सभी को संतोष कराने के लिऐ बीन बजाई जा रही है।
यह बीन वोटो में कितनी तब्दील होगी यह तो वक्त बतायेगा। किन्तु हाल फिलहाल शिवराज प्रदेश की जनता के दर्शन करने के लिए जन दर्शन यात्रा के माध्यम से दर्शन को पहुंच रहे है । ऐसे में बडऩगर में भी आज 2 सितम्बर को शिवराज का आगमन हो रहा है। जिसके चलते प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट है, वही पार्टी पदाधिकारीगण कार्यकर्ता व भाजपाई दावेदारों में घर में शादी जैसी खुशियां व्याप्त है।
ऐसे में आमजन की नजरें शिवराज की घोषणाओं पर टिकी होगी जिसमे वो नगर व क्षेत्र को कोई बड़ी सौगात देंगे या फिर चुनावी सभा कर रवाना होंगे। वहीं भाजपा उम्मीदवारो की दूसरी सूची की प्रतीक्षा के चलते यह चर्चा जोरो पर है कि क्या शिवराज विकास की सौगातो के साथ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा भी करेंगे।
शिवराज सरकार – उद्योगों की दरकार
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने पूर्व में भी बडऩगर का रूख किया था। जिसमें कई सौगाते बडऩगर को दी है। किन्तु उनके कार्यकाल में आज तक नए उद्योगों की मांग बडऩगर वासियों की पूरी नही हुई है। एक बार फिर पक्ष-विपक्ष व आमजन की ओर से क्षेत्र उसमें एक उद्योग की की स्थापना की मांग की जा रही है। पड़ोस के विधानसभा क्षेत्र बदनावर से ही उद्योग मंत्री भी है।
शिवराज ने इस बार पूरे प्रदेश के लिऐ सौगातों का पिटारा खोला है तो फिर बडऩगर को यह सौगात देकर भाजपा की हारी हुई सीट को अपनी झोली में डाले। जहां विपक्ष की ओर से क्षेत्र के विकास की मांगो का पत्र सौपने की चर्चा है, वही भाजपा संगठन द्वारा सामूहिक रूप से एक मांग पत्र बनाया है जिसमें विभिन्न समस्याओं के साथ जहांगीरपुर, मौलाना, रसुलाबाद गांवो के नाम बदलने व खरसौद को तहसील बनाए जाने की मांग भी शामिल है।
सूखे व मण्डी व्यापारियों की समस्याओं पर देंगे ध्यान
वर्तमान में बारिश की खेंच के चलते किसान चिंतित हो चला है। खेतो में खड़ी फसलें सूखने की कगार पर है। ऐसे में किसानो की फसल के सर्वे की मांग विपक्ष की ओर से उठती दिखाई दी है। जिसमें मुख्यमंत्री से किसानों को राहत की मांग की जायेगी। वहीं प्रदेश के मण्डी व्यापारियों ने मंडी प्लांट/गोदाम की लीज नियमावली को सरल करने एवं मंडी टैक्स 1 प्रतिशत एवं निराश्रित शुल्क समाप्त करने की प्रमुख मांग सरकार के समक्ष रख दी है। सरकार की ओर से सुनवाई नहीं होने की दशा में प्रदेश की संपूर्ण मंडियां 4 सितम्बर से बंद रहेगी। इस प्रकार शिवराज सिंह इन समस्याओ के निदान की सौगात की घोषणाएं करेंगे क्या।
टिकट के लिए बेताब दावेदार
सीएम शिवराज सिंह के नगर आगमन की खबर के बाद से ही भाजपा में उत्साह का संचार हुआ है। खासकर दावेदारों में और दावेदारों द्वारा टिकट की चाह में पलक पावड़े बिछाकर उनके स्वागत – अभिनंदन में नगर को फ्लेक्स बैनर से पाट दिया है और आस लगाई जा रही है कि हाल फिलहाल टिकट की घोषणा नही हुई तो अपना नाम आ सकता है। हालांकि कुछ दावेदारों में चुनावी खबरो के चलते मायूसी छा गई है और वे चुनावी शतरंज पर मोहरे खेलने को बैठ गये है।
विद्युत वितरण कम्पनी का धन्यवाद सामने आया
प्रदेश का मुखिया जहां भी जाता है। वहां की सडक़, बिजली, साफ – सफाई आदि की तत्कालीन व्यवस्था युद्ध स्तर पर की जाती है। इसी के चलते शिवराज का जन दर्शन रथ जिस मार्ग से गुजरेगा उस मार्ग पर बोरजाले की तरह लगी विद्युत केबल को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ऊंचा कर व्यवस्थित किया गया है। जिससे कई उपभोक्ताओं की कनेक्शन केबल ऊंची हो गई। जिसके प्रति धन्यवाद के भाव सामने आ रहे है।