24 घंटे बाद भी बदमाशों का नहीं मिला सुराग, तलाश में लगी टीमें
उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर बारदान व्यापारी से 2 लाख रूपये रखी एक्टिवा छीनकर भागे बदमाशों ने डिक्की तोडक़र उसमें रखे रूपये निकालने के बाद एक्टिवा को पिंगलेश्वर के समीप छोड़ दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बदमाशों की तलाश जारी है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि हम्मालवाड़ी में रहने वाले बारदान व्यापारी लियाकत खान के साथ मंगलवार को बाइक सवार 2 बदमाशों ने दो लाख रूपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश व्यापारी की एक्टिवा को टक्कर मरने के बाद छीनकर ले गये थे। जिसमें 2 लाख रूपये रखे थे। वारदात के बाद बदमाशों की तलाश शुरू की गई थी।
देर रात पिंगलेश्वर के समीप छीनी गई एक्टिवा सडक़ किनारे झाडियों में पड़ी मिली है। जिसकी डिक्की टूटी हुई थी और उसमें रखे रूपये गायब थे। जिस स्थान से एक्टिवा मिली है, उस क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहा है। जल्द बदमाशों का सुराग भी लगा लिया जाएगा।
एएसपी जयंतसिंह राठौर ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिये दो टीम बनाई गई है। वहीं सायबर सेल भी तकनीकी साक्ष्यों से बदमाशों का सुराग तलाशने में लगी है।
अस्पताल में भर्ती है बारदान व्यापारी
घटनाक्रम के दौरान बारदान व्यापारी लियाकत गाड़ी से गिरने पर घायल हो गया था। जिसका उपचार जिला में चल रहा है। लियाकत के साथ उसका भाई सलीम भी था। दोनों विजयांगज मंडी के समीप दत्तोर से ओम पाटीदार से 2 लाख रूपये उधार लेकर लौट रहे थे। पुलिस विजयागंज मंडी क्षेत्र के आसपास ाी कैमरों के फुटेज देखने में लगी है।
पुलिस को इस बात का संदेह है कि दोनों वारदात स्थल वाले सुनसान रास्ते पर क्यों गये थे। जिसके चलते लियाकत और सलीम के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।