22 गांव की फसलें खराब, सर्वे की मांग

किसानों ने मुआवजे के लिये सीएम के नाम ज्ञापन दिया

नागदा, अग्निपथ। क्षेत्र में अल्प वर्षा के चलते खरीफ फसल सोयाबीन में 80 से 100 प्रतिशत तक हुए नुकसान का सर्वे कराया जाकर राहत राशि दिलाने हेतु क्षेत्र के किसानो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एक पत्र भाजपा मण्डल अध्यक्ष संदीप व्यास की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी को सौपा।

पत्र में उल्लेख किया गया कि महिदपुर विधानसभा के नागदा तहसील के 22 गांव अल्प वर्ष के कारण खरीफ सोयाबीन में 80 से 100 प्रतिशत की फसल पुरी तरह से खराब हो चुकी है। इससे किसानो को बहुत नुकसान हो गया है। किसानो के पास खेती के अलावा कोई अन्य आय का स्त्रोत नहीं है। किसानो ने मांग की है कि राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग की संयुक्त समिति बनाई जावे एवं इन 22 गांवो में सोयाबीन फसल का सर्वे करवाकर किसानो को राहत राशि व बीमा राशि प्रदान की जावे।

इस मौके पर उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास ने किसानो को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बहुत ही दयालु है और वे किसी को भी दुखी हालत में नहीं रखेंगे। उन्होनें पूर्व में भी किसानो को विभिन्न माध्यमो से सहायता उपलब्ध कराई है उसी प्रकार आज जो हालात बन रहे है उसमें भी वे किसानो के शुभचिंतक बनकर उन्हें अवश्य राहत प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर भेरूसिंह, विजयसिंह, प्रहलाद मंथानिया, भारत निम्बोला, श्रीराम, लखन जाट, बहादुरसिंह, कन्हैयालाल, जगदीश जाट, प्रहलाद आंजना, गोविन्द आंजना, मोहनलाल, राहु, मुकेश, पवन, प्रभुलाल, नन्दराम, राहुल, लालसिंह, दीपक, आकाश, जितेन्द्र, देवीलाल, राकेश, संदीप, आत्माराम, मांगीलाल, कमलसिंह आंजना, मांगीलाल संदीप जाट, रमेश जीवन, अशोक सहित बडी संख्या मे किसान उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन भारतसिंह पंवार भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री महिदपुर रोड ने किया।

Next Post

डेंगू के 2 और मिले पाजीटिव: वेद विद्या प्रतिष्ठानम के 7 बटुकोंं के सैंपल टेस्ट

Fri Sep 1 , 2023
एक निजी अस्पताल में रहा भर्ती, रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किया उज्जैन, अग्निपथ। ताजपुर सीएसी बामोरा अकासोदा निवासी एक युवक के डेंगू पॉजिटिव मिलने के बाद दो युवक और पॉजीटिव पाये गये हैं। इसको लेकर मलेरिया विभाग अलर्ट मोड में आया और युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को […]