बडऩगर, (अजय राठौड़) अग्निपथ। मैं तुम्हारा मुख्यमंत्री नही हू, भैया हूं, मामा हूं। राखी के धागे की कसम विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। फूलों की वर्षा कर तुमने मेरा स्वागत किया है। तुम्हारी जिंदगी के सभी कांटे निकाल लूंगा। जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। आप सभी लोग मेरा परिवार हो। और में सरकार नहीं परिवार चलता हूं।
यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्थानीय मण्डी प्रांगण पर लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान मंच पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक बहादुर सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष कमलाकुंवर देवड़ा, जनपद अध्यक्ष माया राठौर, पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई, मुकेश पण्डया, दिलीप शेखावत, सतीश मालवीय, श्याम बंसल, नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या, मण्डल अध्यक्ष श्याम शर्मा, कुलदीप बना, इन्द्रपाल पण्डया, अजय यादव, संजय शर्मा आदि जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। स्वागत भाषण सांसद अनिल फिरोजिया ने दिया। आभार जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने माना।
पलक पावड़े बिछाकर किया स्वागत
लाड़ली बहनाओं को संबोधन के पहले बदनावर रोड हेलीपेड से रथ में सवार होकर रोड़ शो प्रारंभ किया तो नगरवासियो ने पलक-पावड़े बिछाकर कर उत्साह के साथ लगभग तीन किलोमीटर के रास्ते में 100 से अधिक मंचो से किसी ने फूलों की बरसात कर तो किसी ने फूलमाला पहनाकर तो किसी ने साफ – पगड़ी भेंट कर स्वागत किया। रोड शो के दौरान सडक़ पर पैर रखने के लिए भी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। शांतिलाल धबाई, संजय शर्मा, जितेंद्र सिंह पण्ड्या, राजपाल सिंह राठौर, शिवराम जाट , यादवेन्द्र कृष्णचंद्र यादव, जनपद पंचायत, नगर पालिका आदि सहित कई संगठन, कर्मचारी संगठन, लाड़ली बहनाओ ने मंच लगाकर स्वागत किया ।
मेरे मुख्यमंत्री का कोई अर्थ नही
शिवराज सिहं ने लगभग 26 मिनट अपना संबोधन दिया जो बहन-बेटियों पर ही केंद्रित रहा। उन्होंनेकहा की मेने आप लोगो की बचपन से लेकर शादी थक की जिम्मेदारी ली है। बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती। बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। मैंने कई योजनाएं तुम्हारे लिए लागू की हैं।
तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं आना चाहिए। अगर तुम्हारी आंखो में आंसू आ गये तो मेरे मुख्यमंत्री रहने का कोई अर्थ नहीं होगा। तुम्हारे उत्थान के लिए लाडली बहन योजना लाया हूं। यह योजना नही तुम्हारा सम्मान है। 132 करोड़ बहनों को मैंने यह लाभ दिया है। मैं भाग्यशाली हूं। धीरे-धीरे यह रकम में 3000 तक लेकर जाऊंगा। चेहरे पर मुस्कान मिटने नही दूंगा।
दुराचारियों को फांसी पर लटका दिया जाएगा
सीएम ने कहा सिर्फ पैसे देने की योजना नही काम देने की योजनाएं भी लाऊंगा। टोल टैक्स पर राशि वसूलने का काम स्व सहायता समूह की बहनों को दिया जायगा। मुख्यमंत्री आवास योजना बना रहा हूं। जिनके पास मकान नहीं है। उनके मकान बनाये जाएंगे। जिनके पास प्लाट नही है उनको फ्री में प्लांट दूंगा। बढ़े हुए बिजली बिल नही लिए जायेंगे। सामाजिक क्रांति लाकर रहूंगा। जो दुराचार करेगा उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया जायगा।
किसानों फिक्र मत करना, भाजपा की सरकार बनाना है
सरकार के संसाधन का उपयोग गरीब व किसानों के लिए भी कर रहे हैं। हमने डिफाल्टर किसानों का कर्जा माफ किया है। अभी सूखे की स्थिति बनी है। किसानो फिक्र मत करना कोई भी संकट आयगा तो उसमें से निकाल कर ले जाऊंगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का आह्वान करते हुए भाजपा की सरकार बनाने में भी साथ देने का आह्वान किया।
सभी मांगे पूरी की, बनेगी सारोला की पुलिया भी
सीएम ने दिये गये मांग पत्र में से सभी मांगो को पूरा करने की घोषणा भी की जिसमें नदियों को नर्मदा से जोडऩे, विभिन्न सडक़ों के निर्माण, गांवो के नाम परिवर्तन, नगर में इंडोर स्टेडियम, स्वीमिंग पूल के साथ सारोला की पुलिया निर्माण की भी घोषणा की। हालांकि वे पुलिया का नाम नही ले पाये व नाम पूछते रहे।
टिकट पर निरूत्तर हुए शिवराज
आज शिवराज के नगर आगमन पर भाजपाईयों का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला। कई दावेदारो ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जिसमें कुछ का मकसद टिकट पाना था। किन्तु शिवराज ने अपने भाषण में इस बारे में कोई उल्लेख भी नही किया। यह चर्चा जोरो पर थी की शिवराज आज टिकट (उम्मीदवार) की घोषणा कर सकते है। हेलीपेड पर उडऩ खटोले में बैठने के पूर्व जब अग्निपथ द्वारा पूछे गये सवाल कि टिकट किसे दे रहे है, वे निरुत्तर हो गये और उडऩखटोले में बैठने की ओर रुख कर लिया।
चोरों की रही चांदी
शनिवार को मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान इस कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच चोरों की चांदी रही। लोगों के नोट भरे पर्स, मोबाइल व चेन उड़ाने की 50 से अधिक घटनाएं हो गई है। इस दौरान एक पत्रकार की ढ़ाई तोला वजनी चेन भी बदमाशों ने गायब कर दी। पुलिस शिकायती आवेदनों की जांच की बात कह रही है।