उज्जैन, अग्निपथ। दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने आये युवक रात में संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। दोस्त शव कनपुर लेकर गये है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कानपुर का रहने वाला संतोष पिता प्रभात टंडन (35) चार दोस्तों के साथ शुक्रवार देर शाम महाकाल दर्शन करने आया था। सभी मंदिर क्षेत्र की होटल में ठहरे थे। सुबह मंदिर जाने के लिये दोस्तों ने संतोष का जगाया तो वह नहीं उठा।
होटलकर्मियों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी कम्पाउंडर द्वारा संदिग्ध मौत का मामला होने की सूचना दी। मामले में मर्ग कायम कर परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों ने आने में असमर्थता जताई और दोस्तों के साथ संतोष की बॉडी भेजने की बात कहीं।
दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद दोस्त शव कानपुर लेकर गये है। बताया जा रहा था कि संतोष फायनेंस कंपनी में जॉब करता था। पुलिस के अनुसार संभवत: हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा।
शार्ट सर्किट से बुटिक कारखाने में लगी आग
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ क्षेत्र के बुटिक कारखाने में शनिवार दोपहर आग लग गई। दमकले मौके पर पहुंची उससे पहले कारखाना पूरी तरह से जल चुका था। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में तोड़ी मोहल्ला का रहने वाला राकेश मालवीय बुटिक कारखाना संचालित करता है।
दोपहर में शार्ट सर्किट से अचानक कारखाने में आग लग गई। कपड़ा रखा होने की वजह से आग तेजी से फैली। आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। आगजनी की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। तीन दमकलें मौके पर पहुंची, तब तक कारखाना पूरी तरह से जल चुका था।
दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरु किये। आधे घंटे में आग पूरी तरह से काबू में आ चुकी थी। राकेश मालवीय के अनुसार आग से उसे लाखों का नुकसान हुआ है। कपड़े के साथ बुटिक का कच्चा मटेरियल भी जला गया। गनीमत रही कि कारीगरों ने आग फैलते ही दौडक़र अपनी जान बचा ली थी।