उज्जैन, अग्निपथ। मूकबधिर बालिका के साथ चाचा द्वारा अश्लील हरकत कर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने घटनाक्रम सामने आने पर मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। चाचा को गिरफ्तार जेल भेजा गया है।
पंवासा थाना क्षेत्र के ताजपुर में रहने वाली 15 वर्षीय मूकबधिर बालिका को शुक्रवार शाम उसका ही चाचा बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। घर से कुछ दूरी पर जंगल क्षेत्र में वह बालिका के साथ अश्लील हरकते कर रहा था, उसी दौरान आसपास के लोगों ने उसे देख लिया और बालिका के परिजनों को सूचना दी।
परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और बालिका को छुड़ाया। चाचा मौके से भाग निकला था। बालिका को परिजन देर शाम पंवासा थाने लेकर पहुंचे। जहां बालिका के चाचा की हरकतों का खुलासा इशारों में किया। पुलिस ने मामले में पाक्सो एक्ट के साथ छेड़छाड़ की धारा में प्रकरण दर्ज किया और एक टीम ताजपुर रवाना की।
रात में चाचा को गिर तार किया गया। एसआई आरबीएस चौहान ने बताया कि आरोपी को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से जेल वारंट जारी होने पर केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया है।
बारदान व्यापारी से लूट के मामले में संदिग्धों से पूछताछ
उज्जैन, अग्निपथ। बारदान कारोबारी के साथ हुई 2 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने 2 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर कुछ संदिग्धों का हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की बदमाशों का सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।
हम्मालवाड़ी में रहने वाले बारदान व्यापारी लियाकत खान के साथ गुरूवार को बाइक सवार 2 बदमाशों ने पिंगलेश्वर के समीप बायपास मार्ग पर दो लाख रूपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश व्यापारी की एक्टिवा छीनकर ले गये थे। जिसमें 2 लाख रूपये रखे थे। जिसे पिंगलेश्वर क्षेत्र में ही जंगल क्षेत्र में छोडक़र भाग निकले थे। गुरूवार-शुक्रवार रात पुलिस को एक्टिवा बरामद हो गई थी, लेकिन उसमें रखे रूपये नहीं थे। कैमरों के फुटेज खंगालने बदमाश बाइक से बायपास मार्ग पर ही भागते दिखाई दिये थे। जिनका 2 दिन बाद भी सुराग नहीं मिल पाया।
पंवासा पुलिस ने अब बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये क्षेत्र के कुछ पुराने बदमाशों के साथ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ कर फुटेज में दिखाई दिये बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बदमाश जिले के ही होना सामने आ रहे है। जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।