उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर के बाहर शनिवार सुबह एक बार फिर हार-फूल बेचने वालों के बीच लात-घूसे चल गये। घटनाक्रम में दम्पति घायल हुए है। जिनकी शिकायत पर महाकाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
गौतम पिता महेश प्रजापत और उसकी पत्नी सलोनी मंदिर क्षेत्र में हार-फूल की दुकान संचालित करते है। सुबह व्यवसाय को लेकर दम्पति का विवाद समीप दुकान लगाने वाले जीतू से हो गया। कहासुनी बढऩे पर जीतू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दम्पति को ताल-घूसों से पीट दिया।
विवाद के बाद दम्पति ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जीतू और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
गौरतलब हो कि मंदिर क्षेत्र में आये दिन हार-फूल वालों के बीच ग्राहको को लेकर विवाद होना सामने आता है। पूर्व में यहां चाकूबाजी की घटनाएं भी सामने आ चुकी है। मंदिर क्षेत्र में अधिकांश अपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा हार-फूल और प्रसाद का व्यवसाय किया जा रहा है। यह लोग दुकान पर नहीं बैठते है और श्रद्धालुओं को प्रसादी की टोकरी देने के लिये पहुंच जाते है। जिसके चलते विवाद की स्थिति बन रही है।
बाइक से आये 2 बदमाश चुराकर ले गये बाइक
उज्जैन, अग्निपथ। बाइक से आये दो बदमाशों का बाइक चुराते हुए फुटेज सामने आया है। बदमाश बेखौफ तरीके से दिन में लॉक तोडक़र ले भागे। मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के शिवांस पैराडाईज में रहने वाला मनीष भावसार प्रापर्टी का काम करता है। दोपहर में वह घर लौटा था और बाइक घर के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। शाम को बाहर आया तो बाइक गायब थी। उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो बाइक सवार 2 बदमाश बाइक चुराकर ले जाते दिखाई दिये।
बदमाशों का फुटेज सामने आने पर पुलिस ने मनीष की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि शहर में प्रतिदिन 3-4 बाइक चोरी होना सामने आ रही है। बदमाश कैमरों के भी कैद हो रहे है। बावजूद पुलिस फुटेज सामने आने के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लगा पा रही है।