महाकाल मंदिर के नये अन्नक्षेत्र का लोकार्पण अगले सप्ताह संभावित

आचार संहिता की संभावना के कारण अधूरे भवन का ही लोकार्पण कराने की तैयारी

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में बन रहे नए अन्नक्षेत्र के भवन का लोकार्पण अगले सप्ताह किया जाना संभावित है। बताया जा रहा है कि ृ12 सितंबर को भवन का लोकार्पण सीएम शिवराज सिंह के हाथों कराया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक सोमवार 4 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के महाकाल मंदिर आगमन के दौरान अन्नक्षेत्र भवन लोकार्पण की सहमति बन चुकी है। ताबड़तोड़ भवन का रंगरोगन कर इसका लोकार्पण करने की तैयारी शुरू हो गई।

कई काम होना बाकी हैं नए अन्न क्षेत्र भवन में

सूत्रों का मानना है कि सितंबर महीने में कभी भी आचार संहिता की घोषणा हो सकती है। सरकार की मंशा है कि जो भी बड़े प्रोजेक्ट पूर्णता की ओर हैं उन्हें भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही लोकार्पित कर दिये जायें। हालांकि यह भवन अभी अधूरा है। इसमें तमाम आवश्यक कार्य ही पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में अधूरे भवन को जल्दबाजी में लोकार्पित करना भविष्य में तकलीफदायी हो सकता है।

Next Post

श्री चंद्रशेखर स्वरूप में निकले महाकाल राजा

Mon Sep 4 , 2023
भाद्रपद की पहली सवारी में भक्तों में दिखा विशेष उत्साह उज्जैन, अग्निपथ। श्रावण माह के ख़त्म होने के बाद भादो माह की पहली सवारी सोमवार को निकली। श्रावण की आठ सवारी के बाद ये नौवीं सवारी थी। अब अगले सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी। सवारी मंदिर […]