कैैमरे में कैद दिखी वारदात, एक्टिवा-बाइक पर सवार होकर भागे
उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया और भैरवगढ़ में रविवार-सोमवार रात पांच बदमाशों ने चाकू की नोंक पर पौने दो लाख रूपये लूट लिये। बदमाशों ने दो पेट्रोल पम्पों पर धावा बोला था और कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। लूट के बाद पुलिस को बदमाशों के फुटेज मिले है।
एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि रत 12 बजे के लगभग इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पलसोड़ा में एक्टिवा-बाइक पर सवार होकर पांच बदमाश पहुंचे थे। बदमाशों ने पम्प कर्मचारी दीपक और गोविंद सिंह को चाकू दिखाकर धमकाया और केबिन में ले गये। जहां मारपीट करने के बाद वहां रखे 1 लाख 1 हजार रूपये लूटकर भाग निकले।
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बदमाश उन्हेल रोड की ओर भागना सामने आये। पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के बयान दर्ज कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें लूट का मामला कैद दिखाई दिया। प प पर लूट होने की जानकारी मिलते ही संचालक बालू पंवार भी रात को मौके पर पहुंच गये थे। इंगोरिया पुलिस बदमाशों को तलाश कर पाती उससे पहले रात 1 बजे भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चकरावदा में बदमाशों ने बाबा नाकोड़ा पेट्रोल पर धावा बोल दिया।
बदमाशों ने पम्प के कर्मचारी शोएब और सलमान को चाकू की नोंक पर जगाया और केबिन में ले जाकर मारपीट की, बदमाशों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कर्मचारियों के पास रखे 69 हजा रूपये छीनकर भाग निकले। एक घंटे में हुई दो लूट की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। बदमाशों के उज्जैन की ओर भागने की जानकारी सामने आने पर नाकाबंदी कराई गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पुलिस रास्तों पर लगे कैमरों की मदद से बदमाशों की गाडियों का नम्बर ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। इगोरियां पुलिस ने पम्प संचालक बालू पंवार के पुत्र योगेश पंवार और भैरवगढ़ थाना पुलिस ने संचालक हेमंत जैन की शिकायत पर लूट और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार दोनों पेट्रोल पम्प पर हुई लूट में एक ही गैंग के बदमाश होना सामने आ रहे हैं। वहीं फुटेज के आधार पर बदमाश जिले के ही प्रतीत हो रहे है।