अधिकारियों के कक्ष पर जड़े ताले
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में भारतीय किसान संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय का घेराव कर अधिकारी एवं कर्मचारियों के कक्ष में ताला लगाकर धरना दिया गया। इस दौरान घेराव में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
सोमवार दोपहर 12 बजे से किसान संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों का विद्युत मंडल कार्यालय परिसर में जमावड़ा हो गया था। पहले भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष रामनारायण तेजरा एवं अन्य किसान संघ के पदाधिकारीयो द्वारा उपस्थित किसानों को संबोधित किया गया उसके बाद विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय का घेराव किया गया। जिलाध्यक्ष रामनारायण तेजरा ने बताया कि पूर्व में ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का हल नहीं होने के चलते घेराव कर तालाबंदी की गई।
घेराव के दौरान विद्युत वितरण कंपनी के उच्च अधिकारियों ने बताया कि अल्प वर्षा के कारण विद्युत आपूर्ति एवं मांग में भारी अंतर के कारण अस्थाई तौर पर सिंचाई फीडर के लिए 7 घंटे विद्युत प्रदाय की जा रही है स्थिति सामान्य होते ही पूर्व अनुसार सिंचाई फीडर पर 10 घंटे विद्युत प्रदाय पुन: बहाल की जाएगी।
इसके अलावा लिखित में नियम अनुसार राशि जमा होने पर ट्रांसफार्मर बदलने, भार एवं मीटर में दर्ज खपत अनुसार विद्युत देयक जारी करने, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का भार सत्यापन कर तकनीकी साध्य पाए जाने पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने की कार्रवाई की जाएगी जिसे शासन की आरडी एसएस योजना में शामिल करने सहित अन्य समस्याओं के नियमानुसार हल का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों द्वारा धरना आंदोलन समाप्त किया गया।
इस दौरान मौके पर एसडीएम किरण बरवड़े, तहसीलदार प्रेम नारायण परमार, थाना प्रभारी शशि उपाध्याय सहित विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी, किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसोदिया, राघवसिंह, नंदकिशोर पाटीदार, जगदीश पाटीदार, भंवरसिंह खींची, शंकरसिंह, रामनारायण गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश पाटीदार, नारायणसिंह जोधा, मीडिया प्रभारी परमानंद पाटीदार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।