सूने मकान का ताला तोडक़र चुराए 17 हजार

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात चोरों ने सूने मकान का ताला तोडक़र 17 हजार रूपये नगद चोरी कर लिये। परिवार के लौटने पर वारदात का पता चला। सोमवार को पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

त्रिवेणी विहार में रहने वाला नितिन पिता बाबाराव रविवार को परिवार के साथ देवास गया था। सोमवार सुबह लौटने पर उसे मकान का ताला टूटा मिला। घर में हुई चोरी की सूचना नागझिरी थाना पुलिस को दी गई। जांच के दौरान सामने आया कि ताला तोडक़र चोरों ने अलमारी में रखे 17 हजार रूपये नगद चोरी किये है। चोरों ने पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया था।

लेकिन उनके हाथ नगदी के अलावा कुछ खास नहीं लग पाया। पुलिस के अनुसार मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। संभावना प्रतीत हो रही है कि वारदात को नशा करने वालों ने अंजाम दिया है। क्षेत्र में नशा की लत पूरी करने के लिये वारदात करने वाले संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

5 व्यक्ति 1 वर्ष के लिये और 1 व्यक्ति 4 माह के लिये जिला बदर

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले के पांच व्यक्तियों को एक वर्ष के लिये तथा एक व्यक्ति को चार माह के लिये तत्काल प्रभाव से जिला बदर करने के आदेश जारी कर दिये हैं। जिन पांच व्यक्तियों को एक वर्ष के लिये जिला बदर किया गया है।

उनमें ऋतिक उर्फ निरंजन बेतोड़ पिता कमल बेतोड़ थाना क्षेत्र माधव नगर, रोशन पिता मनोजर गुर्जर थाना क्षेत्र चिमनगंज मंडी, हिम्मत सिंह उर्फ हेमन्त सिंह उर्फ अहमद पिता दरबार सिंह थाना क्षेत्र महिदपुर, शुभम लोधी उर्फ गोलू पिता सुरेश लोधी थाना क्षेत्र महाकाल और शेरिया उर्फ शेरूद्दीन पिता मेहरूद्दीन थाना क्षेत्र जीवाजीगंज शामिल हैं। इसी प्रकार अक्षय उर्फ पंजा पिता राजेश मालवीय थाना क्षेत्र महाकाल को आगामी चार माह के लिये जिला बदर किया गया है।

Next Post

एट्रोसीटी एक्ट में फंसाने और महिलाओं से पिटवाने की धमकी

Mon Sep 4 , 2023
पेटलावद, अग्निपथ। सोशल मिडिया के माध्यम से अभिव्यक्ति की आजादी तो प्रदान की गई है किंतु कुछ लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर आमजन को डराने धमकाने और ब्लेकमेल करने जैसे कृत्य करने लगे है। जिस कारण से सोशल मिडिया से अच्छे व्यक्तियों का विश्वास उठता जा रहा है। […]