एट्रोसीटी एक्ट में फंसाने और महिलाओं से पिटवाने की धमकी

पेटलावद, अग्निपथ। सोशल मिडिया के माध्यम से अभिव्यक्ति की आजादी तो प्रदान की गई है किंतु कुछ लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर आमजन को डराने धमकाने और ब्लेकमेल करने जैसे कृत्य करने लगे है। जिस कारण से सोशल मिडिया से अच्छे व्यक्तियों का विश्वास उठता जा रहा है। और इसके प्रति आमजन के मन में एक गलत छवि बन रही है।

बोनस में एट्रोसीट में फसाने की धमकी

इसी प्रकार का एक मामला पेटलावद नगर में सोशल मिडिया के फेसबुक अकाउंट पर देखने को मिला। जिसमें योगेश गामड नामक युवक ने एक धमकी भरी पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट से डाली जिसमें उन्होंने एक पत्रकार को निशाना बनाते हुए उसे महिला से पिटवाने और बोनस में एक्ट्रोसिटी एक्ट में फसाने तक की धमकी अप्रत्यक्ष रूप से दी। इसी पोस्ट पर कमेंट बाक्स में एक युवक निखलेश चौहान ने कमेंट करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और नगर की शांति भंग करने की दिशा में मार कुट करने जैसी बात कहीं।

क्या है मामला

मामला नगर परिषद के समाचारों से प्रारंभ होता है। पत्रकारों के द्वारा नगर परिषद की कमियों को लेकर समाचार प्रकाशीत किये जाते है। इसी क्रम में नगर के एक पत्रकार प्रकाश पडियार के द्वारा नगर परिषद के संबंध में समाचार प्रकाशीत किए। जिससे आक्रोशीत हो कर नगर परिषद अध्यक्ष पति योगेश गामड ने पत्रकार को धमकाने के उदेश्य से सोशल मिडिया पर एक पोस्ट डाली जिसमें महिला से पिटवाने और एट्रोसीटी एक्ट में फसाने की धमकी भरी पोस्ट डाली।

जिस पर कमेंट करने वालों में निखलेश चौहान के विरूद्व भी प्रकाश पडियार द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने संबंधि शिकायत एसडीएम को जन सुनवाई में की गई थी। जिससे बोखला कर निखलेश ने भी इस पोस्ट पर मारपीट करने और गाली गलोच जैसे अभद्र शब्दों का प्रयोग किया।

पत्रकारों में रोष

इस प्रकार के घटना क्रम से पेटलावद नगर सहित क्षेत्र के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकारों का कहना है कि पत्रकारिता धर्म में बाधा बन कर इस प्रकार डरा धमका कर पत्रकारों को दबाया नहीं जा सकता है। जिसे लेकर पत्रकारों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें पत्रकारों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया की इस संबंध में एक शिकायती आवेदन पुलिस थाने में दिया जाए। जिसमें उन्होंने पूरे घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए सोशल मिडिया पर इस प्रकार की पोस्ट का कडा विरोध किया और पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस में दिया आवेदन

पत्रकारों ने एकत्रीत हो कर पुलिस थाने पर पहुंचकर नगर निरीक्षक राजु सिंह बघेल को एक शिकायती आवेदन दिया जिसमें पूरा घटना क्रम लिखा और नगर की शांत फिजा को बिगाडने के प्रयासों पर रोक लगाने के लिए इस प्रकार की धमकी भरी पोस्ट करने वाले और अनर्गल कमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

इस अवसर पर हरिश राठौड , निर्मल व्यास, सुनील खोड़े, सुरेश मुलेवा, नीलेश सोनी, सुनील भंडारी, शान ठाकुर, विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष प्रकाश पडियार, वीरेंद्र भट्ट,मोहन पडियार, मनोज पुरोहित,मनोहर सिंह डोडिया, संजय पी.लोढा, गोपाल राठौड, राकेश गेहलोत, लोकु परिहार, सुनिल भंडारी, तन्मय चतुर्वेदी, ओपी मालवीय, सत्यनारायण गोड, संजय वैरागी, धर्मेश सोनी, जयमाल मैडा, मनोज गेहलोत, राजु ठाकुर आदि पत्रकार उपस्थित हुए।

Next Post

कॉलेज की समस्याओं को हल करने की मांग लेकर एनएसयूआई ने दिया धरना

Mon Sep 4 , 2023
खाचरौद, अग्निपथ। शासकीय विक्रम महाविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ छात्र छात्राओ ने कॉलेज परिसर के बाहर करीब 3 घंटे धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद कॉलेज का घेराव कर एक ज्ञापन आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के नाम प्राचार्य प्रदीप राव को एक 12 सूत्रीय मांगों को लेकर […]