रक्षाबंधन से था लापता, हत्या का सामने आया मामला
उज्जैन, अग्निपथ। पांच दिनों से लापता युवक की बीती रात उसके ही बंद मकान से लाश मिलना सामने आया है। मकान का ताला बाहर से लगा हुआ था। खोलने पर काफी दुर्गंध क्षेत्र में फैल गई। मौके पर कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद सामने आया कि मृतक की हत्या की गई है।
आगररोड पांच नम्बर नाके पर रहने वाले रैकवार परिवार का एक मकान छोटी मायापुरी दारू गोदाम के पास बना हुआ है। बीती रात मकान से काफी दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने रैकवार परिवार को सूचना दी। परिवार मौके पर पहुंचा और दरवाजा खोला तो अंदर परिवार के जितेन्द्र पिता लालाराम रैकवार (46) का शव पड़ा होना सामने आया।
जिसमें कीड़े लग चुके थे, मामले की सूचना मिलते ही रात 1 बजे चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि जितेन्द्र रक्षाबंधन से लापता था, उसकी तलाश की जा रही थी। वह राखी बंधवाने के बाद छोटी मायापुरी स्थित मकान पर सोने का बोलकर निकला था।
दूसरे दिन जब नहीं लौटा तो परिजन मकान पर देखने पहुंचे थे, लेकिन दरवाजे पर ताला लगा हुआ देख लौट गये थे। उसकी पांच दिनों से तलाश की जा रही थी। आसपास के लोगों ने दुर्गंध आने की सूचना दी तो मकान की दूसरी चाबी लेकर पहुंचे थे।
दरवाजा खोलने पर जितेन्द्र का शव मिला। भाई महेन्द्र ने बताया कि जितेन्द्र उद्योगपुरी मेंहदी कारखाने में काम करता था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी थी। चिमनगंज टीआई आनंद तिवारी का कहना था कि मामला हत्या का है। जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और परिजनों के बयान दर्ज होने पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
घर में सामान मिला अस्त-व्यस्त
परिजनों ने बताया कि दरवाजा खोलने के बाद घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला है। ऐसा लगा रहा है कि किसी ने पूरे घर की तलाशी ली है। संभवत: किसी ने लूटपाट के इरादे से जितेन्द्र की हत्या की और ताला लगाकर भाग निकले। पुलिस ने सामान अस्त-व्यस्त हो पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को जांच के लिये बुलाया था, वहीं एफएसएल टीम भी पहुंची थी। जितेन्द्र की हत्या कर धारदार हथियार से की जाना सामने आ रहा है।