उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात तबीयत बिगडऩे के बाद गर्भवती महिला को परिजन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान कुछ देर में महिला की मौत हो गई। महिला चार माह की गर्भवती थी।
महिदपुर के रानोदिया ग्राम की रहने वाली नवविवाहिता संगीता पति सोनू (23) को अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद परिजन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। वह चार माह की गर्भवती थी। डॉक्टरों ने चैकअप के बाद बताया कि गर्भ में शिशु की मौत हो चुकी है, जिसके चलते गर्भवती की हालत बिगड़ी है, शरीर में जहर फैल गया है।
संगीता को उपचार के लिये भर्ती किया, लेकिन कुछ घंटे बाद उसकी भी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां ससुराल पक्ष पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कहने लगा। वहीं महिदपुर के समीप मायके से आये परिजनों का कहना था कि पोस्टमार्टम कराया जाये।
ताकि संगीता और उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत का कारण सामने आ सके। दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी। पुलिस मामला शांत कराने के बाद दोपहर में पोस्टमार्टम कराया है।
बयान देने के बाद कोर्ट से लापता हुई किशोरी
उज्जैन, अग्निपथ। माता-पिता से नाराज होकर घर से गायब हुई किशोरी के मामले में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में लिया था। सोमवार को किशोरी मिल गई थी। जिसे बयान के लिये कोर्ट ले जाया गया। जहां से वह फिर लापता हो गई।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली किशोरी परिजनों ने नाराज होकर 8 दिन पहले घर छोडक़र चली गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरु की। सोमवार को किशोरी को दस्तयाब कर लिया गया। उसे पुलिस कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिये लेकर पहुंची।
जहां बयान दर्ज कराने के बाद किशोरी वहां से भी लापता हो गई। पुलिस ने कोर्ट परिसर के आसपास तलाश शुरू की, लेकिन किशोरी कहीं नहीं मिली। पुलिस ने दोबारा से उसके लापता होने का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।