पंवासा में 2 बदमाशों ने रिक्शा चालक को मारे चाकू

उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर मंगलवार सुबह दो बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को चाकू मार दिये। बदमाशों ने एक किराना दुकान पर भी शराब पीने के लिये पैसे मांगे और दुकानदार को धमकाया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिर तार किया है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि सुबह पंवासा में टटवाल किराना दुकान के समाने हेमराज पिता मांगीलाल ई-रिक्शा लेकर खड़ा था और सवारी का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले 2 नाबालिग पहुंचे और बीच में से ई-रिक्शा हटाने के लिये कहा। हेमराज ने सडक़ किनारे रिक्शा खड़ी होने की बात कहीं। बदमाशों ने इसी बात पर उसे चाकू मार दिये।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची बदमाश भाग निकले थे। कुछ देर बाद दोनों बदमाशों ने एक किराना दुकान पर पहुंच शराब पीने के पैसे मांगे और दुकानदार तरूण जैन को धमकी दी। तरूण ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में निकली और दोपहर में दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

जिनके पास से चाकू बरामद किया गया है बदमाश नाबालिग होना बताये जा रहे है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ घायल ई-रिक्शा चालक हेमराज की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

गर्भवती महिला की संदिग्ध हालत में मौत

Tue Sep 5 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात तबीयत बिगडऩे के बाद गर्भवती महिला को परिजन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान कुछ देर में महिला की मौत हो गई। महिला चार माह की गर्भवती थी। महिदपुर के रानोदिया ग्राम की रहने वाली नवविवाहिता संगीता पति सोनू (23) को […]
मौत

Breaking News