जिला अस्पताल में लंबी लाइन में लगने से मिलेगी मरीजों को राहत
उज्जैन, अग्निपथ। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन मरीजों को क्यूआर कोड स्कैन कर लंबी लाइन में लगने की उबाऊ प्रक्रिया को समाप्त करने की पहल शुरू की गई है। आज जिला अस्पताल में इस योजना का श्रीगणेश होगा।
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी इस पंपलेट को पढऩे के बाद मरीज आसानी से क्यूआर कोड स्कैन कर अपना ओपीडी का रजिस्ट्रेशन बिना लाइन में लगे करवा सकेगा।
ओपीडी रजिस्ट्रेशन करने के लिये मरीज को इस योजना में दिये गये एबीडीएम के सक्षम ऐप का उपयोग करना पड़ेगा। इसको इंस्टाल करने के बाद लॉग इन करना होगा। अस्पताल के साथ अपनी प्रोफाइल साझा करें। इसके बाद टोकन मिलेगा। टोकन नंबर आने पर रजिस्ट्रेशन डेस्क से ओपी स्लिप लेकर डॉक्टर से मिलना होगा। इस तरह से मरीज घर पर बैठकर ही बिना लाइन में लगे डॉक्टर से सीधे मिल सकेगा। वहीं मरीज की पूरी प्रोफाइल भी ऐप में सेवा हो जायेगी। आने वाले समय में यदि गंभीर बीमारी होने पर वह डॉक्टर के पास जाता है तो उसकी पिछली बीमारी की पूरी पड़ताल डॉक्टर एक क्लिक में कर पायेगा।