उज्जैन, अग्निपथ। फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी करने वाले युवक का मामला सामने आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ डाकघर के अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि सालभर पहले डाकघर में नौकरी की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिसमें बिहार के रहने वाले मुकेश यादव ने भाग लिया था। जिसका चयन होने पर उसे ग्राम कचनारिया डाकघर में ज्वाईनिंग दी गई थी। वह पिछले कुछ महीनों से नौकरी कर रहा था। उसके द्वारा भेजे गये ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच डाकघर द्वारा पिछले दिनों शुरू की।
जिसमें सामने आया कि उसने नौकरी पाने के लिये अ बेडकर स्कूल से कक्षा 10 वीं की परीक्षा पास करने की मार्कशीट लगाई है जो मेरठ की है, डाकघर की ओर से मार्कशीट को जांच के लिये मेरठ भेजा गया। जहां से जानकारी सामने आई कि उक्त मार्कशीट फर्जी है।
फर्जी मार्कशीट से नौकरी पाने का मामला उजागर होते ही डाकघर अधिकारी मानव मिश्रा ने प्रकरण दर्ज करने के लिये नरवर पुलिस को आवेदन सौंपा। पुलिस ने जांच के बाद मामले में बुधवार मुकेश के खिलाफ धोखधड़ी का प्रकरण दर्जकर उसे हिरासत में लिया है। जिसे गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।