पेट्रोल पम्प पर लूट करने वाले इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

उज्जैन, अग्निपथ। 3 दिन पहले इंगोरिया और भैरवगढ़ में हुई दो पेट्रोल पम्पों पर लूट की वारदात करने वाले बदमाशों को इंदौर पुलिस ने गिर तार किया है। बदमाशों से पूछताछ के लिये उज्जैन पुलिस इंदौर जायेगी।

इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पलसोड़ा में एक्टिवा-बाइक पर सवार होकर पांच बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर चाकू की नोंक पर 1.10 लाख रूपये की वारदात 3-4 सितंबर की रात को की थी। वारदात के बाद बदमाश भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चकरावदा में बाबा नाकोड़ा पेट्रोल पर पहुंचे थे। जहां कर्मचारी शोएब और सलमान को चाकू की नोंक पर जगाया और केबिन में ले जाकर मारपीट की, बदमाशों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कर्मचारियों के पास रखे 69 हजा रूपये छीनकर भाग निकले।

एक घंटे में हुई दो लूट की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। बदमाशों के उज्जैन की ओर भागने की जानकारी सामने आने पर नाकाबंदी कराई गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस रास्तों पर लगे कैमरों की मदद से बदमाशों की गाडिय़ों का नम्बर ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

इस बीच बुधवार को इंदौर पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने इंदौर मे 28 अगस्त को चाकलेट कंपनी के कर्मचारी और इंचार्ज को चाकू की नोंक पर 2 लाख से अधिक लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ शुरू की तो उन्होने उज्जैन के इंगोरिया और भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में 2 पेट्रोल पम्पों पर भी लूट करना कबूल कर लिया।

इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आये लूट के आरोपियों की सूचना उज्जैन पुलिस को मिलने पर उन्हे पूछताछ के लिये इंगोरिया लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बदमाशों ने ढोढर से लौटते वक्त उज्जैन में दोनों वारदातों को अंजमा दिया था।

Next Post

नानाखेड़ा में चेन स्नेचिंग करने वाले देवास में धराए

Wed Sep 6 , 2023
प्रोटेक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस, 4 चेन मिली उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले बदमाश देवास में धरा गये है। देवास के साथ उज्जैन की वारदातों का खुलासा हुआ है। नानाखेड़ा पुलिस बदमाशों को प्रोटेक्शन वारंट पर पूछताछ के लिये लाएगी। देवास कोतवाली पुलिस ने […]