नानाखेड़ा में चेन स्नेचिंग करने वाले देवास में धराए

प्रोटेक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस, 4 चेन मिली

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले बदमाश देवास में धरा गये है। देवास के साथ उज्जैन की वारदातों का खुलासा हुआ है। नानाखेड़ा पुलिस बदमाशों को प्रोटेक्शन वारंट पर पूछताछ के लिये लाएगी।

देवास कोतवाली पुलिस ने डेढ़ माह पहले अपने यहां हुई चेन स्नेचिंग के मामले में बाइक सवार दो बदमाशों गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा बुधवार को किया। बदमाशों से 4 चेन बरामद की गई। जिसने उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में हुई दो वारदातों का सुराग मिला है। देवास पुलिस के अनुसार बदमाश शशांक सक्सेना इंदौर और ग्वालियर का राजू पाल है।

नानाखेड़ा पुलिस को बदमाशों के गिर त मे आने की जानकारी मिली तो देवास पुलिस से संपर्क किया। आज पुलिस दोनों की गिर तारी के लिये देवास जा सकती है। वहीं देवास न्यायालय से दोनों का प्रोटेक्शन रिमांड मांगा जाएगा। जिसके बाद पूछताछ के लिये उज्जैन लाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश उज्जैन-देवास के साथ भोपाल में ाी चेन स्नेचिंग की वारदाते कर चुके है। हर बार वारदात कर इंदौर आ जाते थे। जिसके पुलिस को बमुश्किल उनका सुराग मिल पाता था। नानाखेड़ा टीआई कमल निगवाल के अनुसार दोनों बदमाशों को उज्जैन लाने के बाद कुछ ओर वारदातों का सुराग मिल सकता है।

Next Post

क्षिप्रा नदी की रपट पर युवक से लूटा मोबाइल

Wed Sep 6 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। क्षिप्रा नदी की रपट से पैदल जा रहे युवक से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किये है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि दत्त अखाड़ा गौशाला […]