क्षिप्रा नदी की रपट पर युवक से लूटा मोबाइल

उज्जैन, अग्निपथ। क्षिप्रा नदी की रपट से पैदल जा रहे युवक से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किये है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि दत्त अखाड़ा गौशाला में रहने वाला गणेश पिता कालू गोस्वामी दोपहर में पैदल क्षिप्रा नदी की छोटी रपट से घर की ओर जा रहा था, उसके मोबाइल की रिंग बजने पर उसने कॉल रिसिव किया और बात करने लगा। उसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आये और मोबाइल छीनकर भाग निकले।

गणेश ने वारदात के बाद शोर मचाया और बदमाशों के पीछे भागने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बाइक पर सवार होने के चलते आसानी से फरार हो गये। मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। फुटेज खंगालने पर बदमाश शंकराचार्य चौराहा की ओर भागते दिखाई दिये है, लेकिन उनकी बाइक का नम्बर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है।

Next Post

नगर निगम के साधारण सम्मेलन में हंगामा

Wed Sep 6 , 2023
कपिला गोशाला मामले में कांग्रेस के धरना भाजपा की नारेबाजी, सदन स्थगित उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम का साधारण सम्मेलन भारी हंगामे और विरोध के चलते 12 सितंबर तक स्थगित हो गया है। शाम सवा छह बजे सदन में कपिला गोशाला मामले को लेकर कांग्रेस के सदन में धरने से हंगामा […]